Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q लखनऊ: BSP में शामिल हुए मायावती के भतीजे, कुंभ पहुंचे सीएम योगी 

Q लखनऊ: BSP में शामिल हुए मायावती के भतीजे, कुंभ पहुंचे सीएम योगी 

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें 

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
IAS चंद्रकला से खनन मामले में होगी पूछताछ
i
IAS चंद्रकला से खनन मामले में होगी पूछताछ
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

मायावती ने आकाश को बीएसपी में शामिल करने का किया ऐलान

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने साफ कर दिया है कि वो अपने भतीजे आकाश को पार्टी में शामिल करेंगी. मायावती ने कहा, “कुछ मीडिया कर्मी केक खाने की घटना को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. मीडिया बीएसपी के खिलाफ गलत प्रचार करने की कोशिश कर रहा है.”

मायावती ने भतीजे आकाश को राजनीति में घसीटने की कोशिश को निंदनीय बताया.

अपने ऊपर लग रहे परिवारवाद के आरोप को खारिज करते हुए मायावती ने कहा, “मेरी पार्टी में कोई परिवारवाद नहीं है. छोटे भाई आनंद कुमार और परिवार ने मेरे लिए कुर्बानियां दी हैं, मेरा हमेशा साथ दिया हैं. पार्टी के अधिकांश लोगों की सलाह पर ही पार्टी ने आनंद कुमार को गैर राजनीतिक कार्यों के लिए पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था.”

राष्ट्रपति कोविंद और सीएम योगी ने की कुंभ में पूजा

प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेला 2019 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, यूपी के गवर्नर राम नाइक और सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूजा की.

साथ ही राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डा. राम शंकर कठेरिया और उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने गुरुवार को संगम में स्नान किया.

कठेरिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, "यह कुम्भ सामाजिक समरता और राष्ट्रीय एकता की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण आयोजन है. भारत की सांस्कृतिक विरासत- वासुधैव कुटुम्बकम का संदेश इस कुम्भ के माध्यम से पूरी दुनिया को जाएगा."

स्नान के बाद आशुतोष टंडन ने कहा, "मकर संक्रांति के अवसर पर दो करोड़ से अधिक लोगों ने बिना किसी दिक्कत के यहां स्नान किया जो बड़ी बात है. पिछले डेढ़ वर्षों से कुंभ की तैयारी चल रही थी और इसी तैयारी का यह परिणाम है."

IAS चंद्रकला समेत एसपी के 11 नेताओं पर मामला दर्ज

अवैध खनन घोटाले मामले में ईडी ने यूपी की आईएएस अफसर और एसपी के एमएलसी रमेश मिश्रा समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

सभी 11 आरोपितों को ईडी नोटिस भेजकर पूछताछ करेगी. ईडी ने सीबीआइ की एफआइआर में शामिल कुछ अफसरों और नेताओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जल्द मामला दर्ज किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ISIS के संदिग्धों पर एनआईए ने मारे छापे

एनआईए ने आतंकवादी संगठन आईएस से जुड़े संदिग्धों के एक समूह के खिलाफ अपनी जांच के संबंध में गुरुवार को पश्चिमी यूपी और पंजाब में आठ जगहों पर छापे मारे.

इनपर आरोप है कि यह समूह दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में नेताओं और सरकारी ऑफिसों पर आत्मघाती हमले और सिलसिलेवार बम धमाके करने का प्लान बना रहा था. एजेंसी ने पिछले साल 26 दिसंबर से लेकर अब तक इस संबंध में 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 12 जनवरी को हापुड़ से मुहम्मद अबसार (24) को गिरफ्तार किया था जिसके पांच दिन बाद ये छापे मारे गए.

एजेंसी ने पहले बताया था कि उसने देसी बनाए रॉकेट लॉन्चर, आत्मघाती बेल्टों के सामान और टाइमर के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले 112 अलार्म घड़ियां बरामद किए है. इसके अलावा 25 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद किया. इसके अलावा एनआईए ने पहले छापों के दौरान स्टील के कंटेनर, इलेक्ट्रिक तारें, 91 मोबाइल फोन, 134 सिम कार्ड, तीन लैपटॉप, चाकू, तलवार, आईएस से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए थे.

रणजी में उत्तर प्रदेश 349 की बढ़त के साथ अच्छी स्थिति में

उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टरफाइनल के तीसरे दिन स्टंप उखड़ने तक सौराष्टू के खिलाफ दूसरी पारी में आठ विकेट पर 172 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 349 रन की कर ली.

उत्तर प्रदेश ने सुबह सौराष्ट्र की पहली पारी को 208 रन पर समेट दिया जिसने सात विकेट पर 170 रन से आगे खेलना शुरू किया था. इससे उत्तर प्रदेश पहली पारी के आधार पर 177 रन से आगे था जिसने पहली पारी में 385 रन बनाये थे. इसके बाद दूसरी पारी में सौराष्ट्र के गेंदबाजों धर्मेंद्र सिंह जडेजा (53 रन देकर 4 विकेट) और चेतन सकारिया (29 रन देकर 3 विकेट) ने कोई बड़ी साझेदारी नहीं बनने दी.

उत्तर प्रदेश के लिये मोहम्मद सैफ ने टीम के लिये सर्वाधिक 48 रन जोड़े. सलामी बल्लेबाज राहुल रावत ने 37 रन, प्रियम गर्ग ने 25 रन का योगदान दिया. दिन का खेल समाप्त होने तक विकेटकीपर उपेंद्र 27 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि पुछल्ले बल्लेबाज अंकित राजपूत ने पांच गेंद खेलकर खाता नहीं खोला था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jan 2019,07:31 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT