advertisement
यूपी के 79 अनुदानित मदरसों का अनुदान खत्म हो सकता है. 560 अनुदानित मदरसों की जांच के दौरान इन मदरसों में खामियां पाई गई हैं. इन मदरसों के डाॅक्यूमेंट चेकिंग के लिए 3 अफसरों की कमेटी बनाई गई है.
प्रदेश भर के 16,461 मदरसों ने शिक्षक, कर्मचारियों और छात्रों के डिटेल्स के अलावा भवन की फोटो और क्लास का मेजरमेंट सहित अन्य डिटेल्स मदरसा बोर्ड के वेब पोर्टल पर अपलोड किया था. तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक ने अक्टूबर में 4 अफसरों की अलग-अलग टीमें गठित कर उन्हें मदरसों के डाटा की जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी.
ये भी पढ़ें- योगी सरकार ने मदरसों में घटाई छुट्टियां
दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले दिन गुरुवार की आधी रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की हकीकत देखी. 7 डिग्री सेल्सियस के तापमान में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर सीएम ने अधिकारियों को संदेश देने की कोशिश की कि विकास कार्यों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीएम ने रात 9 बजे से 11:30 बजे के दौरान सर्द रात में लोगों को दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया.
उसके बाद दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान की प्रगति देखी. यहां उन्होंने वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के निर्माणाधीन पड़े पार्किंग स्थल के बारे में पूछताछ की और 11:30 बजे सर्किट हाउस लौट आए.
यूपी में भूख से मौत का एक और मामला सामने आया है. नया मामला बरेली जिले के भमोरा का है, जहां एक व्यक्ति की मौत कथित रूप से भूख की वजह से हो गई. वहीं इस पूरे मामले के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, बरेली में एक 42 साल के शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शख्स के घर में कुछ खाना नहीं था.
भूख की वजह से बेटे की मौत के बाद उनकी 90 साल की मां घर में अकेली रह गई हैं. इस पूरे मामले में बरेली की लेखपाल शिवा कुशवाहा ने कहा, “मैं मृतक की मां को मुआवजा दिलाने की पूरी कोशिश करूंगी.”
देश के सबसे लंबे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर 15 जनवरी से टोल वसूली शुरू हो जाएगी. अब तक गाड़ियों की आवाजाही के लिए कोई टोल नहीं लगता था. हालांकि आगरा से लखनऊ तक की यात्रा करने वालों को कितना टोल देना पड़ेगा, ये अभी तय नहीं हुआ है, बताया जा रहा है कि ये रकम 570 रुपये होगी.
यमुना एक्सप्रेस-वे से होते हुए ग्रेटर नोएडा से आगरा तक जाने के लिए 415 रुपये टोल के रूप में देने होते हैं. अब आगरा से लखनऊ जाने के लिए 570 रुपये टोल देने होंगे, जल्द ही टोल वसूलने का काम शुरू किया जाएगा. यानी नोएडा से लखनऊ तक की यात्रा के लिए एक गाड़ी को कुल 985 रुपये खर्च करने होंगे.
उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के शेरकोट कस्बे की पुलिस ने गुरुवार को खो बैराज पुल के नीचे नदी से प्रेमी युगल के शव बरामद किए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक और युवती रविवार से ही लापता थे. शेरकोट के थानाध्यक्ष शिशुपाल शर्मा ने बताया, "लोगों की सूचना पर पुलिस ने खो बैराज पुल के नीचे नदी से एक युवक और एक युवती के बहते हुए शव बरामद किए हैं, दोनों के हाथ दुपट्टे से बंधे थे.
उन्होंने बताया, "लड़की के पिता ने पंकज के खिलाफ शिवानी को भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)