advertisement
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दुराचारियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना जरूरी है. नाबालिग लड़कियों से रेप करने वालों को मृत्युदंड के प्रावधान का प्रस्ताव राज्य सरकार केंद्र को भेज रही है.
उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए बीट कॉन्स्टेबल से लेकर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तक जवाबदेही तय की जाए. वरिष्ठ अधिकारी इस पर निगाह रखें और जिस भी स्तर पर लापरवाही हो, उससे संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘1090' वुमेन पावर लाइन को प्रभावी बनाया जाए. इस सेवा का विस्तार करते हुए इसे डायल-100 और एंटी रोमियो स्क्वायड के साथ जोड़ा जाये. अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में रोज फुट पैट्रोलिंग करें.
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहले तो मायावती के शासनकाल की तारीफ की, लेकिन बाद में अपने बयान पर यू टर्न ले लिया. मौर्य ने कहा-
उनका यह बयान उस समय आया जब पत्रकारों ने उनसे वर्तमान में प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में सवाल किया. इस बयान पर यू-टर्न लेते हुए उन्होंने कहा, ''मायावती और योगी में बहुत कुछ समानता है, वह भी कानून का राज चाहती थी और हम भी कानून का राज चाहते हैं. हम भी सुशासन चाहते है, वह भी सुशासन चाहती थीं, लेकिन एक चीज में योगी आगे हैं कि मायावती भ्रष्टाचार के समुद्र में गोता लगाती थीं, यहां पर भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के अभियान में योगी जी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं''. उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनके पहले वाले बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया.
यूपी सरकार का कहना है कि राज्य में करीब 17 हजार बैंक शाखाओं में नकदी की कमी नहीं है और एटीएम में भी पैसे डाले जा रहे हैं. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है. भारतीय रिजर्व बैंक, कानपुर और लखनऊ स्थित कार्यालयों द्वारा प्रदेश के बैंकों के करेंसी चेस्ट में हाल ही में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है. भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक आफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक द्वारा संचालित करेंसी चेस्ट में पर्याप्त नकदी उपलब्ध कराये जाने की पुष्टि हुई है.
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि रिजर्व बैंक सभी बैंकों के एटीएम में नकदी पहुंचाने के लिए समीक्षा कर रही है. प्रदेश में लगभग 17 हजार बैंक शाखाओं में नकदी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. इसके अलावा प्रदेश में 19 हजार से अधिक एटीएम हैं, जिसमें नकदी की निरंतर आपूर्ति के लिए बैंको को कड़े निर्देश दे दिये गये हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिटायर आईपीएस अधिकारी और पूर्व डीजीपी बृजलाल को अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं, लालजी प्रसाद निर्मल को अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम का अध्यक्ष बनाया किया गया है.
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर लालजी प्रसाद निर्मल को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. निर्मल अंबेडकर महासभा के अध्यक्ष हैं.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पांच रुपये के विवाद में एक युवक को उसके ही साथी ने पीट-पीट कर मार डाला. हत्या के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि सोनू नाम का ये युवक शादी में वेटर का काम करता था. सोनू के साथ मोहल्ले का ही सन्नी नाम का लड़का भी काम करता था. दोनों के बीच रुपयों का लेनदेन चलता रहता था.
बीते दिन सोनू का सन्नी से पांच रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हो गया. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि सन्नी ने सोनू को लात घूसों से बुरी तरह से पीट दिया, जिससे सोनू बेसुध होकर गिर पड़ा. सोनू की बिगड़ी हालत देखकर वो मौके से भाग गया.
अस्पताल ले जाते तब तक सोनू की मौत हो गई. पुलिस ने घरवालों से पूछताछ के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
(इनपुटः PTI और IANS)
ये भी पढ़ें- Qपटनाः चारा घोटाला मामले में 37 को सजा, राष्ट्रमंच की बैठक 21 को
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)