advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आगरा में रैली के साथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 3:15 बजे आगरा पहुंचेंगे.
बीजेपी के स्थानीय नेताओं को कोठी बाजार मैदान में होने वाली इस रैली में लाखों समर्थकों के पहुंचने की उम्मीद है. पार्टी ने पूरे शहर में प्रधानमंत्री के होर्डिंग लगवाए हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी यहां कई परियोजनाओं के उद्घाटन भी कर सकते है.
इस बीच सिविल ऐविएशन सोसाइटी के सदस्यों ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें शहर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की मांग की गई है. कार्यकर्ताओं ने नवंबर 2013 में मोदी के उस वादे की ओर भी ध्यान दिलाया जिसमें मोदी ने यमुना नदी पर बैराज बनाने की बात कही थी.
रैली के मद्देनजर 4000 पुलिसकर्मियों, 10 आईपीएस अधिकारियों और अर्धसैनिक बलों की कई कंपनियों को तैनात किया गया है.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ बन रहे गैर कांग्रेसी गठबंधन की बातों के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की.इस मुलाकात में सीटों के बंटवारे पर कोई बात हुई या नहीं इस पर चौधरी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
जब उनसे पूछा गया कि क्या गठबंधन में आरएलडी को मिलने वाली सीटों पर भी चर्चा हुई तो इस सवाल को उन्होंने टालते हुए कहा ‘‘सीटों की बेचैनी मीडिया को है, सारी बाते साफ होंगी, सस्पेंस बनाए रखें.’’
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ किसी भी गठबंधन के सवाल को वह टाल गए. केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक आधार पर अगड़ों को आरक्षण दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी का एजेंडा रहता है कि मुद्दों को छोड़ दें, हल न निकालें, कोई भी घोषणा का अमल में नहीं लाया जाता है केवल शिगूफा छोड़ दिया जाता है.’’
सपा और बसपा के बीच हुए गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल का भी अहम हिस्सा है, पिछले दिनों एसपी प्रमुख अखिलेश यादव और बाएसपी सुप्रीमो मायावती के बीच मुलाकात हुई थी, जिसमें सीटों के बंटवारे को लेकर खबरें आम हुई थीं. इसमें राष्ट्रीय लोकदल को गठबंधन में 2 से 3 सीटें दिए जाने की बात सामने आई थी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई थी.
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने मरीजों के इलाज से बनने वाले कचरों को सही तरीके से मैनेज न करने के लिए गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज पर 5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है.
यह जानकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने दी. पीसीबी कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक एनजीटी की राज्य की एक टीम ने नवंबर में मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था जिसके बाद ये जुर्माना लगाया है.
पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी घनश्याम कुमार ने संपर्क करने पर एनजीटी की टीम की ओर से अस्पताल का निरीक्षण करने और अपने रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड को कुछ सिफारिशे करने की पुष्टि की.
संगम नगरी प्रयागराज में 15 जनवरी से होने वाले कुंभ मेला में भीड़ और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए पहली बार आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि ‘‘विस्तृत क्षेत्र में फैले कुंभ मेले में पहली बार आर्टिफीशियल इंटलीजेंस का इस्तेमाल हो रहा है. 3200 हेक्टेयर में फैले मेले में 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि पूरे इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा सके.
उन्होंने कहा कि आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस कमांड और कंट्रोल सेंटर पुलिस के हाथ में होगा जिससे पुलिसकर्मी भीड़ की स्थिति पर नजर रख सकेंगे साथ ही कोई भी संदिग्ध चीज या व्यक्ति की निगरानी कर सकेंगे.
इनमें शाही स्नान मकर संक्राति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी को होगा. मेले को भव्य और आकर्षक बनाने के लिये समूचे मेला इलाके में 40 हजार 700 एलइडी लाइट लगाई जा रही है.
संभल जिले के बनिया ठेर थाना क्षेत्र में फेसबुक पर पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बनिया ठेर थाना के प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि नरौली निवासी तोहित सलमानी ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया था. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और गाली-गलौज की गई थी.
उन्होंने बताया कि वीडियो के खिलाफ मुकीम निवासी नरौली ने पुलिस में लिखित शिकायत दी. जिसके आधार पर तोहित सलमानी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी तोहित सलमानी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
(इनपुट: भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)