advertisement
उत्तर प्रदेश सरकार 2019 के प्रयाग कुंभ मेले को दुनियाभर में भव्य रूप में प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही है. कुंभ को देखने के लिए दुनिया के 192 देशों के लोग आएंगे जबकि श्रद्धालुओं को पूरे कुंभ के दौरान शुद्ध गंगा जल लगातार उपलब्ध रहेगा.
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा, ''कई मायनों में आगामी कुंभ पिछले सभी आयोजनों से अलग होने जा रहा है. यूनेस्को की तरफ से कुंभ को विश्व की सांस्कृतिक धरोहरों में शामिल किए जाने के बाद अब प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी प्रयाग कुंभ की भव्यता को दुनियाभर में बिखेरने की कोशिश में है.''
राज्य के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश में शराबबंदी की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश में शराबबंदी कर गुजरात मॉडल लागू करना चाहिए, जिससे यहां विकास के नये रास्ते खुल सकें.
राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में कहा कि पिछड़ा वर्ग आरक्षण कोटे के विभाजन के लिए उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच सहमति हो गयी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए पिछड़ा वर्ग को पिछड़ा, अति पिछड़ा और सर्वाधिक पिछड़ा तीन वर्ग में विभाजित किया जाएगा और सबके लिए कोटा निर्धारित किया जाएगा.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि किसानों की उपज के मूल्य का समय से भुगतान न होने, पेंशन न मिलने और बढ़ते कर्ज के दबाव की वजह से बीजेपी सरकार में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं. बीजेपी शासन में किसानों के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है. बीते एक साल में अन्नदाता की हालत बदहाल हो गई है.
सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक ट्रेड्समेन, खिलाड़ी और सैनिक लिपिक पदों के लिए भर्ती रैली 28 मई से 1 जून तक जाट रेजिमेंटल सेंटर, बरेली में आयोजित की जाएगी.
सैनिक ट्रेड्समेन और खिलाड़ी, खिलाड़ी के लिए खेल क्षेत्र कुश्ती, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, हैंडबॉल, निशानेबाजी, तैराकी और कबड्डी किसी भी राज्य के अभ्यर्थियों के लिए 31 मई को, सैनिक लिपिक पद के लिए सभी राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली 1 जून को होगी.
कानपुर नगर और कानपुर देहात में जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत हो गई. कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक रतन कांत पांडेय ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर मरौली गांव में यह घटना हुई, जहां चार लोगों ने शनिवार रात जहरीली शराब पी थी और रविवार सुबह उनकी मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौत रविवार दोपहर बाद हुई.
शराब पीने के बाद इन लोगों को उल्टी होने लगी, आंखों से कम दिखाई देने लगा तथा बेचैनी की शिकायत हुई. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कानपुर देहात में जहरीली शराब पीने की घटना में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुए नक्सली हमले में सात जवान शहीद हो गए. इसमें 2 जवान उत्तर प्रदेश के, 4 जवान छत्तीसगढ़, और 1 जवान बिहार के हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल) जी.एन. बघेल ने कहा कि आईईडी ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल जवान अर्जुन राजभर को दंतेवाड़ा से एयर लिफ्ट कर रायपुर रेफर किया गया था. जवान ने रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
बघेल ने बताया कि शहीद होनेवाले जवानों में से रविनाथ पटेल उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के ग्राम बसनी के और अर्जुन राजभर गाजीपुर जिले के बरईपारा के रहने वाले थे. नक्सली जवानों के हथियार भी लूटकर ले गए, जिनमें दो एके 47 राइफल, दो इंसास और दो एसएलआर राइफल शामिल हैं.
(इनपुटः PTI और IANS)
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, 7 पुलिसकर्मी शहीद
Qफिल्मी: ‘दीदी’ के साथ माधुरी का डांस, ‘ठग रांंझा’ गाने की धूम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)