Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर से दो सगी बहनों को बिहार ले आए दो भाई, खोजती आ गई पुलिस

कश्मीर से दो सगी बहनों को बिहार ले आए दो भाई, खोजती आ गई पुलिस

आरोपी युवकों को खोजती हुई कश्मीर पुलिस भी बिहार तक आ पहुंची

क्‍व‍िंट हिंदी
राज्य
Published:
दो सगी बहनों को कश्मीर पुलिस ने बिहार की सुपौल पुलिस की मदद से बरामद किया
i
दो सगी बहनों को कश्मीर पुलिस ने बिहार की सुपौल पुलिस की मदद से बरामद किया
(फोटो: यूट्यूब स्क्रीनशॉट)

advertisement

जम्मू-कश्मीर की रहने वाली दो कश्मीरी लड़कियों को बिहार के रहने वाले दो सगे भाई भगाकर बिहार ले आए. लेकिन ऐसा करना इन दोनों को महंगा पड़ा गया. इन दोनों भाइयों को कश्मीर में काम करने के दौरान वहां रहने वाली दो सगी बहनों से प्यार हो गया था.. ये प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों कपल भागकर बिहार आ गए. फिर उनको खोजती हुई कश्मीर पुलिस भी बिहार तक आ पहुंची और दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर अपने साथ कश्मीर ले गई. आरोपियों का कहना है कि उन्होंने आपसी रजामंदी से दोनों लड़कियों से शादी की है.

भगाई लड़की, हुए गिरफ्तार

बिहार के सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र से जम्मू और कश्मीर से कथित तौर पर भगाकर लाई गईं दो सगी बहनों को कश्मीर पुलिस ने सुपौल पुलिस की मदद से बरामद किया है. इस सिलसिले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवकों का कहना है कि उन्होंने इन लड़कियों से शादी की है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सुपौल जिले के रामविशुनपुर गांव निवासी परवेज आलम और तबरेज आलम को कश्मीर से लड़की भगाने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें - कश्मीरी पत्थरबाजों के लिए आखिर क्यों चुनी गई योगी सरकार की ही जेल?

पुलिस के मुताबिक, परवेज और तबरेज दोनों सगे भाई कश्मीर के रामवन में राजमिस्त्री का काम करते थे. वहीं उन्हें सगी बहनों को प्यार हो गया. ये दोनों भाई उन दोनों बहनों को लेकर सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर स्थित अपने घर ले आए. इस बीच, कश्मीर में लड़की के पिता ने पुलिस थाने में बेटियों को भगा ले जाने की एफआईआर दर्ज कराई.

सुपौल के पुलिस उपाधीक्षक विद्यासागर ने बताया कि मामले की जांच के दौरान कश्मीर पुलिस यहां आई और दोनों लड़कियों को बरामद कर तबरेज और परवेज को गिरफ्तार कर लिया. कश्मीर पुलिस कानूनी कागजी कार्रवाई करने के बाद दोनों गिरफ्तार युवकों को अपने साथ कश्मीर ले गई.
उन्होंने बताया कि आरोपियों का कहना है कि उन्होंने रजामंदी से लड़कियों से शादी की है.

(इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें- कश्मीरी महिला का दर्द सुन प्रियंका बोलीं-ऐसा कब तक चलेगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT