ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीरी पत्थरबाजों के लिए आखिर क्यों चुनी गई योगी सरकार की ही जेल?

आर्टिकल 370 को हटाना तो दूर, उसके बारे में सोचना भी किसी भी सरकार के लिए एक बड़ा चैलेंज था.

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आर्टिकल 370 को हटाना तो दूर, उसके बारे में सोचना भी किसी भी सरकार के लिए एक बड़ा चैलेंज था. लेकिन मोदी सरकार ने इसे मुमकिन कर दिखाया. माना जाता था अगर ऐसा होता है तो स्थितियां बहुत विस्फोटक होंगी. लिहाजा कोई भी सरकार ये जोखिम भरा कदम नहीं उठाना चाहती थी. लेकिन 5 अगस्त को मोदी सरकार ने ये कर दिखाया और बड़ी बात ये है कि जिस तरह के बवाल और हंगामे का डर था, फिलहाल उस तरह का विरोध घाटी में बाहर निकलकर नहीं आया या फिर नहीं आने दिया गया.

ऐसे में सवाल उठता है कि छोटे-छोटे मुद्दों पर खबरों की सुर्खियों में रहने वाला कश्मीर, इतने बड़े मसले पर ठंडा क्यों है ? दरअसल सरकार ने इनकी ताकत को ही अपना हथियार बना दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. पत्थरबाज
  2. धर्म
  3. बॉर्डर

कश्मीर में पिछले दस दिनों से ब्लैकआउट है. यहां की खूबसूरत वादियों में खामोशी भरी आग है. हालात कुछ ऐसे बने हैं कि सब कुछ खोने के बाद भी कश्मीरी बेबसी के रास्ते पर खड़े हैं. याद कीजिए पिछले पांच सालों में श्रीनगर की सड़कों पर आए दिन युवाओं की टोली हाथों में पत्थर लेकर उतरती तो सुरक्षाकर्मी भी खुद को लाचार पाते थे. अलगाववादियों ने घाटी में सेना को पीछे करने के लिए पत्थरबाजों को ताकत बनाया. ऐसा नहीं है कि सुरक्षा बलों ने पत्थरबाजों पर लगाम लगाने की कोशिश नहीं की.

0
तमाम कोशिशें के बावजूद न तो घटनाएं कम हुईं और न ही पत्थरबाजों से निजात मिला. हर फ्रंट पर सुरक्षाकर्मियों को ही पीछे हटना पड़ा. सरकार ने जब आर्टिकल 370 का ब्लू प्रिंट तैयार किया होगा तो उसके सामने सबसे बड़ा चैलेंज पत्थरबाज ही रहे. ये पत्थरबाज घाटी में सुरक्षाबलों के लिए आतंकियों से भी खतरनाक थे, क्योंकि सुरक्षाकर्मी इन पर गोलियां न दाग सकते थे. ऐसे में ने रणनीतिकारों ने पहले इन्हें अपना हथियार बनाया.

पत्थरबाजों में पैदा किया योगी के जेल का खौफ !

पत्थरबाजों पर नकेल कसने के लिए मोदी सरकार ने खास प्लान तैयार किया. इस प्लान के तहत ये तय हुआ कि पत्थरबाजी करते पकड़े गए युवाओं को कश्मीर की जेल में नहीं बल्कि योगी के जेलों में भेजा जाएगा. यानी की उत्तर प्रदेश की जेलों में रखा जाएगा. पिछले दिनों पत्थरबाजों को आगरा और लखनऊ जेल में शिफ्ट किया जाना, मोदी सरकार के इसी प्लान का एक पार्ट है. पत्थरबाजों को उत्तर प्रदेश की जेल में भेजने के पीछे भी सरकार की एक बड़ी सोच है. कश्मीर और उत्तर प्रदेश के बीच देश के कई दूसरे राज्य पड़ते हैं. लेकिन इन्हें उत्तर प्रदेश ही क्यों लाया गया, जबकि सुरक्षा के लिहाज से यूपी की जेलें बेहद असुरक्षित है.

जेलों के अंदर माफियाओं की बादशाहत किसी से छिपी नहीं है. जेल के अंदर हत्या भी हुई है और मारपीट की घटनाएं तो आम हैं. ऐसे में कश्मीरी जो ठंडे प्रदेश के हैं. मौसम और माहौल दोनों ही इनके विपरित है. कश्मीरियों को यूपी की खूंखार जेलों में भेजना भी और उससे कहीं अधिक इसका खौफ पैदा करना सरकार की स्ट्रेटेजी है.

  1. राज्य सरकार के अनुसार 2018 में करीब 759 केस पत्थरबाजों के खिलाफ दर्ज कराया जा चुका हैं.
  2. 2017 में कुल 1261 पत्थरबाजी की घटनाएं हुई
  3. 2016 और 2015 में क्रमशः 2808 और 730 घटनाएं रिकॉर्ड की गयी थीं.

सरकार ने त्योहार को बनाया ढाल!

ईद और बकरीद का त्योहार मुसलमानों के लिए क्या मायने रखता हैं, ये बताने की जरुरत नहीं है. घाटी में आर्टिकल 370 को हटाने के लिए सरकार ने बड़ी चालाकी से इस खास मौके का इस्तेमाल किया. 12 अगस्त को बकरीद के ठीक सात दिन पहले यानी 5 अगस्त को सरकार ने इस कानून को हरी झंडी दे दी. सरकार जानती है कि कश्मीरी इस मौके को हिंसक नहीं होने देंगे. वो नहीं चाहेंगे कि बकरीद पर घाटी के अमन-चैन में खलल पड़े. हुआ भी कुछ ऐसा ही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने सीमा को मजबूत कर बढ़ाया पाक पर दबाव

घाटी से आर्टिकल 370 हटाने से पहले सरकार ने एक साथ तीन मोर्चे पर काम किया. पत्थरबाजों को योगी की जेलों का डर दिखाने और धर्म को हथियार बनाने के अलावा सरकार ने सीमा को मजबूत किया. उसे इस बात का डर था कि अगर कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाया गया तो माहौल न सिर्फ घाटी के अंदर बिगड़ेगा बल्कि बॉर्डर पर भी टेंशन बढ़ेगी. इस कदम के बाद पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठेगा. मदद और सहानुभूति के नाम पर आतंकी घुसपैठ करने के साथ ही किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

लिहाजा एलओसी पर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती का फैसला किया गया. कश्मीर से सटे प्रदेशों में सेना की छावनियों में जवानों को 96 घंटे अलर्ट पर रखने का आदेश दिया गया था. सरकार का प्लान था कि बॉर्डर पर सिक्योरिटी बढ़ाकर पाकिस्तान पर दबाव डाला जाए. हुआ भी कुछ ऐसा. सीमा पर हलचल बढ़ते ही पाकिस्तान पशोपेश में पढ़ गया कि मोदी सरकार का अगला कदम क्या होने वाला है. ऐसा करके मोदी सरकार ने न सिर्फ पाकिस्तान को काबू में रखा बल्कि अलगाववादियों पर भी नकेल कस दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×