advertisement
केरल (Keral) में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. कोट्टायम जिले के कांजीरापल्ली तालुक के एक कस्बे मुंडाकायम में मणिमाला नदी के पास बसे एक छोटा सा घर बारिश में ताश के पत्तों की तरह बिखर गया.
घर के बगल में बहने वाली नदी की लहरें पूरे उफान के साथ आईं और घर को बहाकर ले गईं.
एक वीडियो में एक व्यक्ति को डरावनी आवाज में रोते हुए सुना जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कुछ ही सेकंड में, दो मंजिला घर बहती नदी में गिर गया. घटना रविवार 17 अक्टूबर की सुबह की है. घर के निवासी रेजी और उनके परिवार को नदी में गिरने से पहले ही घर से निकाल लिया गया था.
कोट्टयम में भूस्खलन में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है. इडुक्की में 8 लोगों की जान जा चुकी है. कुल मिलाकर केरल में अभी तक 21 लोगों की मौत की खबर है. वहीं, कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं और मलबे से लोगों को निकलने का काम जारी है.
मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने 16 अक्टूबर सुबह एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि लोगों को बेहद सतर्क रहना होगा और किसी भी परिस्थिति में समय-समय पर दी जाने वाली चेतावनियों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)