advertisement
उदयपुर शहर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या से उत्पन्न तनाव के बाद शनिवार को शांति की स्थिति देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से रविवार को शहरवासियों को राहत प्रदान की गई है. जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर रविवार 3 जुलाई को कर्फ्यू में 10 घंटे की छूट दी है. इस आदेश के तहत रविवार सुबह 8 से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी.
इसके अलावा अन्य दिनों के लिए भी लगी पाबंदियों में छूट दी गई है. जिला प्रशासन ने करीब 4 दिन बाद यहां कर्फ्यू में ढील दी है. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आदेश जारी कर दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच कर्फ्यू में ढील देने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के बाद से बाजार और सड़कों पर लोगों की आवाजाही सुबह से ही देखी जा रही है. हालांकि, इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद हैं.
जिला प्रशासन ने शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, सविना, भूपालपुरा, गोवर्धनविलास, हिरणमगरी, प्रतापनगर और सुखेर पुलिस थाना क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से अपराह्न 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है.
इस दौरान शहर में कुछ जगह दुकानें खुलीं तो कुछ जगह बन्द रहीं. लेकिन, सड़कों पर आवाजाही बनी रही. व्यापारी खुद कह रहे हैं कि यह पर्यटन सीजन है, लेकिन पर्यटक उदयपुर की खराब हुई छवि के कारण डरे हुए हैं और बुकिंग भी कैंसल कर रहे हैं.
एडीएम सिटी प्रभा गौतम ने बताया कि...
बता दें, उदयपुर शहर के धानमण्डी थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड की घटना के कारण साम्प्रदायिक सद्भाव और कानून व्यवस्था प्रभावित होने को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने शहर के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों में 28 जून को रात 8 बजे से आगामी आदेश तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)