उदयपुर में टेलर मास्टर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या (Udaipur Murder) के मामले के आरोपियों पर जयपुर कोर्ट के बाहर जमा भीड़ ने हमला बोल दिया. उदयपुर हत्याकांड के चारों ही आरोपियों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष कोर्ट के सामने पेश किया गया था.
कोर्ट ने हत्या के आरोपियों को 12 जुलाई तक NIA की हिरासत में भेज दिया है.
उदयपुर हत्याकांड के चारों आरोपियों को अजमेर सेन्ट्रल जेल से शनिवार, 2 जून को पुलिस जयपुर के NIA कोर्ट लेकर पहुंची. उन्हें कोर्ट में दोपहर करीब डेढ़ बजे पेश किया. कोर्ट में करीब 2 घंटे सुनवाई की गई. जिसके बाद चारों आरोपियों को 10 दिन के रिमांड पर सौंप दिया गया.
कोर्ट में क्या हुआ?
कोर्ट में चली 2 घंटे की सुनवाई के दौरान बाहर मौजूद वकीलों ने जमकर हंगामा किया. अदालत परिसर में भारी पुलिस व्यवस्था थी और कई वकीलों ने "पाकिस्तान मुर्दाबाद" और "कन्हैया के हत्यारों को फांसी दो" जैसे नारे लगाए. स्थिति को कंट्रोल में रखने के लिए एसटीएफ और करीब 1 दर्जन थानों का पुलिस जाब्ते को कोर्ट परिसर में बुलाकर सुरक्षा के इंतजाम को ओर पुख्ता किए गए थे.
आरोपियों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिखाई दे रहा है कि जब उन्हें सुनवाई के बाद पुलिस की गाड़ियों में चढ़ाया जा रहा था तभी भीड़ पुलिस सुरक्षा के बीच उनकी पिटाई कर रही है.
आरोपियों को कोर्ट से बाहर लेकर एनआईए निकली तो वहां मौजूद वकील उग्र हो गए. वकीलों और वहां मौजूद भीड़ ने आरोपियों को ले जाते समय मारपीट की. कोर्ट परिसर में तैनात जाब्ता बीच-बचाव करते हुए वहां से सुरक्षित लेकर निकला. इस दौरान वकीलों ने पानी की खाली बोलते भी आरोपियों पर फेंकी.
मालूम हो कि उदयपुर में 28 जून को टेलर कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. बाद में दो आरोपियों- रियाज और गौस मोहम्मद ने एक वीडियो डाला जिसमें उन्होंने हत्या की जिम्मेदारी ली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की धमकी भी दी.
हत्या के कुछ घंटे बाद रियाज और गौस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया. कन्हैयालाल की दुकान की रेकी करने और उसकी हत्या की कथित साजिश में कथित रूप से शामिल दो और लोगों को भी बाद में गिरफ्तार किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)