Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Unnao: कोविड से मां-बाप का निधन, वीडियो से रुकी हुई पेंशन मांगने को मजबूर बच्चे

Unnao: कोविड से मां-बाप का निधन, वीडियो से रुकी हुई पेंशन मांगने को मजबूर बच्चे

Unnao: दोनों बच्चों ने मुख्यमंत्री से अपील की है ओर कलेक्ट्रेट में तैनात एक बाबू पर गम्भीर आरोप लगाए हैं.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Unnao: कोविड में मां बाप की हुई मौत, वीडियो बनाकर मदद मांगने पर मजबूर हुए बच्चे</p></div>
i

Unnao: कोविड में मां बाप की हुई मौत, वीडियो बनाकर मदद मांगने पर मजबूर हुए बच्चे

(फोटो- वीडियो स्क्रीनग्रैब)  

advertisement

उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में कोरोना (COVID19) काल के समय एक सरकारी कर्मचारी की कोविड के चलते मौत हो गई थी. कोविड से ही पीड़ित उनकी पत्नी का भी असमय निधन हो गया था.

उनकी मृत्यु के डेढ़ साल बाद बीत जाने के बाद भी उनके बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल सका है. मृतक कर्मी के बेटे और बेटी ने सोशल मीडिया पर मार्मिक वीडियो के जरिए सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है.

बच्चों ने वीडियो में कलेक्ट्रेट में तैनात एक बाबू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

कलेक्ट्रेट में तैनात बाबू पर लगाए गंभीर आरोप

उन्नाव मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर बीघापुर में कोविड के चलते पति-पत्नी की मौत हो जाने के बाद उनके बच्चे अनाथ हो गए. सरकारी कर्मी की मौत हो जाने के बाद सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ उन बच्चों तक नही पहुंच सका है.

परेशान अनाथ बच्चों ने अब एक वीडियो वायरल करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है.

वायरल वीडियो में एक बच्चे ने अपना नाम विराट मिश्रा और बहन का नाम परी मिश्रा बताया है. विराट ने कहा कि उसके पिता बीघापुर में सरकारी कर्मचारी थे. कोरोना काल में उसके माता-पिता की मौत हो गयी थी. उसके बाद से सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सका. इन बच्चों ने कलेक्ट्रेट में तैनात बाबू अरुण पांडे पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

हालात इस कदर खराब हैं कि बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं और उनके लालन-पोषण पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. उनका भविष्य खराब हो रहा है. बच्चों ने बाबू पर कार्यवाही की मांग करते हुए अपने हक की मांग की है. इस सम्बंध में अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की मामला संज्ञान में नहीं है, फिर भी जांच कराई जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT