Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेठी: पूर्व प्रधान और BJP नेता की हत्या, स्मृति ईरानी ने की बात

अमेठी: पूर्व प्रधान और BJP नेता की हत्या, स्मृति ईरानी ने की बात

मृतक के परिजनों ने मौजूदा प्रधानपति समेत 3 लोगों के खिलाफ दी शिकायत

विवेक मिश्रा
राज्य
Published:
मृतक के परिजनों ने मौजूदा प्रधानपति समेत 3 लोगों के खिलाफ दी शिकायत
i
मृतक के परिजनों ने मौजूदा प्रधानपति समेत 3 लोगों के खिलाफ दी शिकायत
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

यूपी में पंचायत चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. लेकिन इन चुनावों से पहले लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है. ताजा मामला अमेठी का है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए बीजेपी जिला कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व प्रधान जोगेश्वर वर्मा की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सोमवार सुबह जोगेश्वर वर्मा की हत्या की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने की परिजनों से बात

सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. परिजनों ने गांव के ही मौजूदा ग्राम प्रधानपति समेत तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके जिसके बाद पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है. वहीं केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने भी मृतक के परिजनों से फोन पर वार्ता कर सांत्वना दी.

मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के रमई गांव का है, जहां के रहने वाले बीजेपी जिला कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व प्रधान 64 वर्षीय जोगेश्वर वर्मा रविवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे. रात 9 बजे जब परिजनों ने उन्हें फोन किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था. जिसके बाद परिजन उनको खोजने निकले, लेकिन उनका पता नहीं चला.

सोमवार सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए नहर की तरफ गए तो जोगेश्वर वर्मा का शव देखा. जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मोहनगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मौजूदा प्रधानपति समेत 3 लोगों के खिलाफ शिकायत

परिजनों ने गांव के मौजूदा ग्राम प्रधान अंकिता सिंह के पति वीर बहादुर सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल स्थिति की गंभीरता से को देखते हुए अमेठी एसपी दिनेश सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर गांव में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है.

मृतक के बेटे के मुताबिक, उसके पिता रविवार सुबह 10 बजे घर से खाना खाकर निकले और शाम 7 बजे फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि गांव में ही हूं, अभी आ रहा हूं. बेटे ने बताया, "जब काफी देर तक वो नहीं लौटे तो फिर से 9 बजे फोन किया, लेकिन तब उनका मोबाइल स्विच ऑफ था जिसके बाद हम लोग उन्हें खोजने के लिए निकले लेकिन वो नहीं मिले." मृतक जोगेश्वर वर्मा 2005 से 2015 तक प्रधान थे.

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने की परिजनों से मुलाकात

इस घटना के बाद मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि वर्मा पार्टी के सक्रिय नेता थे और पूर्व में मंडल अध्यक्ष भी रह चुके थे. ये दो बार ग्राम प्रधान भी रह चुके हैं. जोगेश्वर वर्मा की हत्या की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता यहां पर आए हैं और माननीय सांसद ने भी परिजनों से फोन पर बात कर सांत्वना दी है. साथ ही अमेठी एसपी को निर्देश दिया है कि वो जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़कर जेल भेजे.

वहीं मौके पर पहुंचे अमेठी एसपी ने कहा कि परिजनों की तरफ से तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT