Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: 24 घंटे में कोरोना के 17,775 नए केस,मेरठ में सबसे ज्यादा मामले

UP: 24 घंटे में कोरोना के 17,775 नए केस,मेरठ में सबसे ज्यादा मामले

अपर मुख्य सचिव (हेल्थ) मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,53,957 सैम्पल की जांच की गयी है

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
UP: 24 घंटे में कोरोना के 17,775 नए केस, मेरठ में सबसे ज्यादा मामले
i
UP: 24 घंटे में कोरोना के 17,775 नए केस, मेरठ में सबसे ज्यादा मामले
null

advertisement

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17775 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं, प्रदेश भर में 281 मौतें हुई हैं. लखनऊ में 856 नए मामले सामने आए हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,53,957 सैम्पल की जांच की गयी है. जिसमें 1 लाख 9 हजार से अधिक टेस्ट आरटीपीसीआर के माध्यम से किये गये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 4,39,06,533 सैम्पल की जांच की गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 17,775 नये मामले आये हैं तथा 19,425 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं. अब तक 13,59,676 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 2,04,658 एक्टिव मामलों में से 1,45,801 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, इसके अतिरिक्त अन्य मरीज सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं.

यूपी में लगाई जा चुकी है कुल 1,43,26,896 वैक्सीन की डोज

प्रसाद ने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही लगातार चल रही है. प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,69,850 क्षेत्रों में 6,14,681 टीम दिवस के माध्यम से 3,48,09,485 घरों के 16,76,90,083 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है. अब तक 45 वर्ष से अधिक आयु वालों में 1,13,14,207 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, पहली डोज वाले लोगों में से 30,12,689 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई. इस प्रकार कुल 1,43,26,896 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है.

उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के 48,691 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है. इस आयुवर्ग में अब तक 2,65,745 लोगों को पहली डोज लग चुकी है.

मेरठ में एक बार फिर सबसे ज्यादा केस

राजधानी लखनऊ में भले ही नए संक्रमित मिलने के मामले में 900 की कमी आ गई है, लेकिन बीते 24 घंटे में 35 लोगों ने दम तोड़ा है. लखनऊ में अब एक्टिव केस 16117 हैं जबकि कुल 2194 की मौत हो चुनी है. लखनऊ में आज 856 नए संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक नए संक्रमित 1070 मेरठ में मिले हैं. यहां पर 15 लोगों की मौत हुई है. कानपुर नगर में 288 नए केस मिले जबकि 16 ने दम तोड़ा. गौतमबुद्धनगर में 747 केस मिले और 11 की मृत्यु हो गई. झांसी में 354 नए संक्रमित मिले तो दस की मौत हो गई. मुरादाबाद में 504 नए केस मिले हैं तो यहां 6 की मौत हुई है. गोरखपुर में 775 और वाराणसी में 772 नए संक्रमित मिले हैं. गोरखपुर में नौ और वाराणसी में छह की मौत हुई है. प्रयागराज में 240 नए संक्रमित मिले हैं, यहां पर पांच लोगों की मौत हो गयी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT