advertisement
उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria Murder Case) जिले में 2 अक्टूबर को हुए नरसंहार में सत्य प्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी. इसको लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ, जिसमें बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी पहुंचे. वहीं, दो अलग-अलग जातियों से जुड़े होने के कारण देवरिया हत्याकांड अब राजनीतिक रंग ले चुका है.
8 अक्टूबर को श्रद्धांजलि सभा में आए बीजेपी विधायक विपक्ष के आरोपों पर भड़के नजर आए. उन्होंने विपक्ष पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा, "एसपी के गुंडे मेरे ऊपर आरोप लगाते हैं कि मैंने हत्या करवाई है. देवेश दुबे (मृतक सत्य प्रकाश दुबे का बेटा) ने हत्या करवाई. देवेश दुबे को गिरफ्तार करो. विधायक के खिलाफ जांच करो. मैं तुम्हें चुनौती देता हूं कि तुम्हारी हैसियत है तो मेरे खिलाफ एक हजार जांच करवा लो."
उन्होंने आगे एसपी पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा...
विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के बयान पर एसपी ने पलटवार किया. पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने देवरिया कांड पर बीजेपी विधायक पर सियासत करने का आरोप लगाया.
शिवपाल यादव ने ट्वीट कर लिखा...
2 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक बड़ी वारदात हो गई. जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. पहले जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गई. आरोप है कि प्रेमचंद की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने सत्यनारायण दुबे, उनकी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे को मौत के घाट उतार दिया.
5 अक्टूबर को प्रतापगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले को लेकर कहा..
देवरिया हत्याकांड को लेकर खूब बवाल मचा, लेकिन जांच में हत्या के पीछे जमीन विवाद होना सामने आया. देवरिया के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले के रहने वाले सत्यप्रकाश दुबे के भाई ज्ञान प्रकाश दुबे ने अपने हिस्से की 10 बीघा जमीन अभयपुर टोला निवासी प्रेमचंद यादव को बेच दी थी. इस जमीन को लेकर बहुत दिनों से विवाद चल रहा था.
इसी विवाद के दौरान घटना वाले दिन प्रेमचंद यादव सत्य प्रकाश दुबे से मिलने उनके घर गए थे. इसके बाद प्रेमचंद यादव की हत्या हो गई. हत्या से गुस्साई भीड़ ने सत्य प्रकाश यादव समेत उनके परिवार में उनकी पत्नी किरण दुबे, बेटी सलोनी, नंदनी, बेटे की नृशंस हत्या कर दी. इस घटना में घायल सत्य प्रकाश दुबे के 8 साल के बेटे का गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
मामले को लेकर देवरिया पुलिस ने बताया कि सत्य प्रकाश दुबे के परिवार की तरफ से दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 8 अक्टूबर को एक और नामजद अभियुक्त नवनाथ मिश्रा को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि नवनाथ मिश्रा इस घटना का मुख्य आरोपी है. देवरिया पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के अनुसार प्रेमचंद यादव का करीबी बताए जा रहे नवनाथ मिश्रा ने घटना वाले दिन तीन राउंड फायर किए थे. जिस राइफल से फायर किया गया था, उसे जब्त कर लिया गया है.
क्विंट हिंदी से बातचीत के दौरान देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया...
देवरिया से बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी पीड़ित ब्राह्मण परिवार के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं. सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश दुबे को जहां वह एक तरफ न्याय का भरोसा दिलाते दिख रहे हैं, दूसरी तरफ इस हत्याकांड को लेकर विपक्ष को भी निशाने पर ले लिया है.
कभी पत्रकार रहे शलभ मणि त्रिपाठी ने राजनीति की सीढ़ियां तेजी से चढ़ी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार रहे शलभ मणि त्रिपाठी को 2022 में देवरिया विधानसभा से बीजेपी टिकट मिला. उन्होंने पार्टी को निराश नहीं किया और यहां से जीत कर विधानसभा पहुंचे.
जानकारों की माने तो शलभ मणि त्रिपाठी लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रही देवरिया लोकसभा सीट पर अब बीजेपी का परचम लहराता है. देवरिया के पहले सांसद कांग्रेस के विश्वनाथ राय थे, जिन्होंने चार बार यहां से जीत दर्ज की. हालांकि, 1991 के बाद इस सीट पर कांग्रेस की पकड़ कमजोर हो गई.
1996 में प्रकाश मणि त्रिपाठी ने इस सीट पर बीजेपी का खाता खोला. इसके अलावा 1999, 2014 और 2019 में इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. ब्राह्मण बाहुल्य इस सीट पर कुर्मी, यादव और अल्पसंख्यकों का भी दबदबा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined