Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ढाबे वाले ने पुलिसवालों से मांग लिया था पैसा,ठोंक दिए दर्जन भर केस

ढाबे वाले ने पुलिसवालों से मांग लिया था पैसा,ठोंक दिए दर्जन भर केस

क्या है पूरा मामला, पुलिसकर्मियों के खिलाफ शुरुआती जांच में क्या सामने आया है? 

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
पुलिसकर्मी ने ‘फर्जी केस’ में लोगों को जेल भेजा
i
पुलिसकर्मी ने ‘फर्जी केस’ में लोगों को जेल भेजा
(फोटो: IANS)

advertisement

उत्तर प्रदेश के एटा में कुछ पुलिसकर्मियों पर ऐसे आरोप लगे हैं, जो पुलिसिया दबंगई की फिल्मी तस्वीर को हकीकत में बयां करते नजर आते हैं. आरोपों के मुताबिक, इन पुलिसकर्मियों से एक ढाबा मालिक ने उनके खाने के रुपये मांग लिए तो यह बात उन्हें इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने ढाबे से जुड़े लोगों और उसके ग्राहकों को 'झूठे केस' में फंसा दिया.

मगर ढाबा मालिक, जो इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है, ने इस लड़ाई में हार मानकर बैठना ठीक नहीं समझा. इसी का नतीजा है कि मंगलवार को इस मामले में एक इंस्पेक्टर और दो हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. मामले में एटा के एडिशनल SP राहुल कुमार की ओर से की गई जांच में पाया गया है कि इन पुलिसकर्मियों ने पिछले महीने ढाबा के कुछ ग्राहकों सहित 10 लोगों को ‘कई झूठे आरोपों’ में फंसाया था. 

आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि ढाबा मालिक प्रवीन कुमार यादव और उनके भाई ने कॉन्स्टेबल्स से खाने के बिल का भुगतान करने को कहा था. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

इंस्पेक्टर इंद्रेश पाल सिंह और दो हेड कॉन्स्टेबल शैलेंद्र और संतोष कुमार ने इस मामले में 12 केस दर्ज कर युवकों के खिलाफ जो 'झूठे आरोप' लगाए, उनमें हत्या की कोशिश समेत एक्साइज एक्ट, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट की धाराओं के तहत आरोप शामिल थे.

हालांकि, अब, खुद इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली), 342 (गलत तरीके से कारावास), 336 (जीवन या सुरक्षा को खतरे में डालना) और 211 (अपराध का झूठा आरोप) आदि के तहत मामला दर्ज हुआ है.

मामले पर अलीगढ़ रेंज के IG पीयूष मोदिया ने बताया, ‘’मैंने युवकों के खिलाफ मामलों की जांच अलीगढ़ ट्रांसफर कर दी है, और शैलेंद्र और संतोष कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया है.’’

कोतवाली देहात पुलिस के मुताबिक, उसने 4 फरवरी की शाम को जसराम गांव में ढाबे पर छापा मारा, जब उसे जानकारी मिली कि कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं. उसने दावा किया कि एक 'संक्षिप्त मुठभेड़' के बाद ढाबे से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से "देशी पिस्तौल, शराब और गांजा" बरामद किए गए.

वहीं यादव का कहना है, ''4 फरवरी दोपहर को, दो हेड कॉन्स्टेबल मोटरसाइकिल पर हमारे ढाबे पर आए और उन्होंने लंच किया. फिर, उन्होंने 450 रुपये के बिल में से सिर्फ 100 रुपये दिए. जब मैंने उनसे बिल की राशि का भुगतान करने के लिए कहा, तो उन्होंने मुझे गाली देना शुरू कर दिया और फिर चले गए. जल्द ही, तीन जीपों में पुलिसकर्मियों का एक ग्रुप आया और मुझे और ग्राहकों सहित ढाबे में मौजूद सभी लोगों को स्टेशन ले गया. उन्होंने हम सभी की पिटाई की. लेकिन उन्होंने मुझे यह कहते हुए जाने दिया - इस लंगड़े के चक्कर में एनकाउंटर फर्जी लगेगा.''

संयोग से, कोतवाली देहात के स्टेशन हाउस ऑफिसर इंद्रेश पाल सिंह को पिछले हफ्ते पहले ही निलंबित कर दिया गया था, जब एक औचक निरीक्षण में उनके स्टेशन के स्ट्रॉन्ग रूम से 1400 कार्टन जब्त शराब मिसिंग पाई गई थी.  

यादव ने बताया, ''रिहा होने के बाद, मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को कई लेटर लिखे लेकिन किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया. एक हफ्ते पहले, मैंने एक अन्य मामले में SHO के निलंबन के बारे में पढ़ा और फिर से मदद के लिए वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया. आखिर में, एटा जिला मजिस्ट्रेट विभा चहल ने जांच के आदेश दिए.''

मामले को लेकर SP राहुल कुमार ने बताया, “पूछताछ के दौरान, मैंने ढाबे के पास खेतों में काम करने वाले कई लोगों से बात की. तथाकथित मुठभेड़ में किसी ने गोलियों की आवाज नहीं सुनी. ”

ढाबे से गिरफ्तार किए गए 10 लोगों में यादव के बड़े भाई पुष्पेंद्र यादव (34), परिवार के सदस्य दीपक यादव (24) और आठ अन्य शामिल थे, जिनमें पूर्वी चंपारण निवासी राहुल कुमार सिंह और उनके तीन दोस्त भी शामिल थे, जो पुलिस के आने के वक्त खाना खा रहे थे. सिंह को जमानत मिल चुकी है, जबकि उनके दोस्त अभी भी जेल में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Mar 2021,10:06 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT