Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: फर्रुखाबाद के चुनाव कार्यालय के गोदाम में लगी आग, 800 EVM खाक होने की आशंका

UP: फर्रुखाबाद के चुनाव कार्यालय के गोदाम में लगी आग, 800 EVM खाक होने की आशंका

UP: अखिलेश यादव ने घटना पर लिखा, "बिना शार्ट सर्किट के आग से उठ रहा शक का धुंआ."

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव से पहले फर्रुखाबाद में 800 EVM जलाये जाने की आशंका</p></div>
i

Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव से पहले फर्रुखाबाद में 800 EVM जलाये जाने की आशंका

फोटो- Acess By Quint Hindi

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद में जिला निर्वाचन कार्यालय के गोदाम में बुधवार, 20 दिसंबर की सुबह आग लग गई. सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित इस गोदाम में रखी 800 ईवीएम मशीनों के जलने की आशंका व्यक्त की गई है. हालांकि कई घंटो के बाद आग पर काबू पा लिया गया और आग बुझा दी गई.

तीन दमकल की गाड़ियों से बुझ पाई आग

प्रशासन को सुबह 8 बजे आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद आग बुझाने के लिए तीन दमकल की गाड़ियों के साथ करीब डेढ़ दर्जन दमकल कर्मी घंटे भर से अधिक जूझते रहे. जिसके बाद आग पर काबु पाया गया.

"बिना शार्ट सर्किट के लगी आग से शक का धुआं उठ रहा"- अखिलेश

इस पूरे मामले पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, " फर्रुखाबाद में 800 EVM मशीन जली है...बिना शार्ट सर्किट के लगी आग से शक का धुआं उठ रहा है."

अधजले जूट के मिले टुकड़े, सोशल मीडिया पर फोटो हुए वायरल

आग बुझाए जाने के बाद में गोदाम के अंदर जूट (नारियल का छिलका) के कुछ टुकड़े अधजले अवस्था और किसी रासायनिक पदार्थ में भीगे हुए बताए जा रहे थे. जिसके बाद में किसी के द्वारा आग लगाए जाने की अधिक आशंका व्यक्त की जाने लगी. जूट के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच कराई जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को सुरक्षित रखने को कह दिया गया है. इस गोदाम के अंदर करीब 800 EVM मशीन उपस्थित थी. इस गोदाम में बिजली की कोई भी लाइन फिटिंग नहीं थी. जिसकी वजह से जानबूझकर आग लगाए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

विजिलेंस और अग्निशमक विभाग के अधिकारी करेंगे जांच

जानकारी देते हुए फर्रुखाबाद के अपर जिला अधिकारी ने बताया सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में विद्युत सुरक्षा और CFO की टीम को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है. जांच लगातार जारी है. तथ्यों के प्रकाश में आने के बाद में कार्यवाही की जायेगी. अभी तक जानकारी के मुताबिक 34 VU,149 VVPAT और 78 CU आग लगने की वजह से डैमेज हो गए  है.

सीओ सिटी सतेंद्र सिंह ने बताया पुलिस को अभी तक कोई भी तहरीर नहीं मिली है,अगर तहरीर दी जाती है तो मुकद्दमा दर्ज करके पुलिस के द्वारा विधिक कार्यवाही की जायेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT