advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद में जिला निर्वाचन कार्यालय के गोदाम में बुधवार, 20 दिसंबर की सुबह आग लग गई. सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित इस गोदाम में रखी 800 ईवीएम मशीनों के जलने की आशंका व्यक्त की गई है. हालांकि कई घंटो के बाद आग पर काबू पा लिया गया और आग बुझा दी गई.
प्रशासन को सुबह 8 बजे आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद आग बुझाने के लिए तीन दमकल की गाड़ियों के साथ करीब डेढ़ दर्जन दमकल कर्मी घंटे भर से अधिक जूझते रहे. जिसके बाद आग पर काबु पाया गया.
इस पूरे मामले पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, " फर्रुखाबाद में 800 EVM मशीन जली है...बिना शार्ट सर्किट के लगी आग से शक का धुआं उठ रहा है."
आग बुझाए जाने के बाद में गोदाम के अंदर जूट (नारियल का छिलका) के कुछ टुकड़े अधजले अवस्था और किसी रासायनिक पदार्थ में भीगे हुए बताए जा रहे थे. जिसके बाद में किसी के द्वारा आग लगाए जाने की अधिक आशंका व्यक्त की जाने लगी. जूट के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है.
सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच कराई जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को सुरक्षित रखने को कह दिया गया है. इस गोदाम के अंदर करीब 800 EVM मशीन उपस्थित थी. इस गोदाम में बिजली की कोई भी लाइन फिटिंग नहीं थी. जिसकी वजह से जानबूझकर आग लगाए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
जानकारी देते हुए फर्रुखाबाद के अपर जिला अधिकारी ने बताया सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में विद्युत सुरक्षा और CFO की टीम को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है. जांच लगातार जारी है. तथ्यों के प्रकाश में आने के बाद में कार्यवाही की जायेगी. अभी तक जानकारी के मुताबिक 34 VU,149 VVPAT और 78 CU आग लगने की वजह से डैमेज हो गए है.
सीओ सिटी सतेंद्र सिंह ने बताया पुलिस को अभी तक कोई भी तहरीर नहीं मिली है,अगर तहरीर दी जाती है तो मुकद्दमा दर्ज करके पुलिस के द्वारा विधिक कार्यवाही की जायेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)