advertisement
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में अनलॉक की नई गाइडलाइन्स जारी की गई हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे, जबकि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी.
राज्य में सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं. कहा गया है कि यह भी देखा जाए कि अस्पताल में 48 घंटे के लिए ऑक्सीजन का बैकअप मौजूद रहे.
सीएम योगी ने कहा है कि लोगों को जागरूक किया जाए कि वे मास्क को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें.
अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सप्ताहांत के लॉकडाउन वाले दिनों में बाजार और कार्यालय बंद रहेंगे, हालांकि बैंक खुले रहेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 35092 कन्फर्म्ड केस सामने आ चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)