advertisement
यूपी के प्रतापगढ़ में अभी कुछ दिनों पहले ही जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत की खबर आई थी. अब पंचायत चुनाव से पहले ऐसी खबर आने के बाद यूपी पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही है. प्रतापगढ़ के ही हथिगवां क्षेत्र में स्थानीय पुलिस, इलाहाबाद पुलिस, और आबकारी पुलिस की छापेमारी में करोड़ों की अवैध शराब और उससे जुड़े उपकरण बरामद हुए हैं. ये अवैध शराब का जखीरा ऐसी जगह से बरामद हुआ है, जहां पर गोशाला की आड़ में ये सब हो रहा था. अवैध शराब के कई ड्रम तो जेसीबी की खुदाई के बाद निकाले गए हैं.
एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि इस जगह पर फिलहाल अस्थायी चौकी शुरू की गई है. यहां पर तैनात बीट कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. वहीं जो थाना इंचार्ज हैं, उन्हें ट्रांसफर कर एंटी-करप्शन जांच की सिफारिश की गई है. उन्होंने बताया कि
यहां से लोग पहले से भाग गए थे. छापे से पहले फरार हो चुके थे. इस जगह से सैकड़ों पेटी अवैध शराब,केमिकल, शराब बनाने की मशीनें और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं.
भारी मात्रा में बरामद इस अवैध शराब मामले में पुलिस ने स्थानीय शराब माफिया समेत कई पर FIR दर्ज की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)