Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी में नरभक्षी महंत की हत्या, पुलिस का दावा- खा चुका था 136 शव

यूपी में नरभक्षी महंत की हत्या, पुलिस का दावा- खा चुका था 136 शव

पुलिस को 26 लोगों ने की महंत की शिकायत, खाता था अधजले शव

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
पुलिस को 26 लोगों ने की महंत की शिकायत, खाता था अधजले शव
i
पुलिस को 26 लोगों ने की महंत की शिकायत, खाता था अधजले शव
(फाइल फोटो)

advertisement

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महंत और उसके शिष्य की बेरहमी से हत्या की गई थी. दिवाली की रात दोनों के शव शमशान घाट के पास मिले थे. इस मामले में अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन आरोपी ने महंत को लेकर जो खुलासे किए उससे पुलिस के भी होश उड़ गए. हत्या के आरोपी युवक ने बताया कि महंत एक नरभक्षी था और उसने उसकी बहन के शव को खा लिया था.

पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने बताया कि, जब उसने महंत और उसके शिष्य को उसकी बहन के आधे जले हुए शव को खाते देखा तो उससे रहा नहीं गया. गुस्से में उसने दोनों की हत्या कर दी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी का नाम अंकुश यादव है. जिसने महंत राजेंद्र गिरि और उसके शिष्य नितेश को मारा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महंत के खिलाफ 26 शिकायतें

महंत की हत्या करने वाले युवक के खुलासे के बाद करीब 26 लोगों ने भी महंत के खिलाफ बयान दिए हैं. उन्होंने भी पुलिस को बताया है कि महंत एक नरभक्षी था और उसने उनके परिचितों के शव खाए थे. एसपी रूरल उदय शंकर सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया,

“महंत गिरि और उसके शिष्य ने करीब 136 मानव शवों से मांस खाया था. जब 26 परिवारों ने एक जैसी शिकायत की तो हमने मामले की जांच शुरू कर दी. जिसके बाद उन लोगों से पूछताछ की गई जो महंत को जानते थे. उन्होंने बताया कि महंत तांत्रिक क्रिया करता था. वहीं कुछ लोगों ने ये भी दावा किया कि महंत ने उन्हें उसके नरभक्षी होने के बारे में बताया था. पूरी जांच के बाद पता लगा कि मांस खाने के करीब 136 मामले थे.”

बता दें कि पुलिस ने महंत और उसके शिष्य के शव मिलने के बाद छानबीन शुरू कर दी थी. पुलिस को शव बरामद होने के बाद पता चला कि राजेंद्र गिरि दौलतपुर गांव का रहने वाला था और होलिका मंदिर में महंत था. वहीं उसका शिष्य नितेश ठाकुरवाड़ा का रहने वाला था. पुलिस को मौके से शराब की खाली बोतलें भी मिली थीं. जिसके बाद पुलिस ने शक जताया था कि किसी करीबी ने ही उनकी हत्या की है. लेकिन आखिर में आरोपी तक पहुंचकर पुलिस ने ये हत्या की पहेली सुलझाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Nov 2019,09:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT