Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटों के लिए आरक्षण तय, नई लिस्ट

UP: जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटों के लिए आरक्षण तय, नई लिस्ट

इस मामले पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपने आदेश में क्या कहा था? 

अभय कुमार सिंह
राज्य
Updated:
यूपी पंचायत चुनाव 2021
i
यूपी पंचायत चुनाव 2021
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्षों के आगामी चुनाव के लिए सीटों की नई आरक्षण लिस्ट जारी हुई है. बता दें कि 15 मार्च को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार को उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण को अंतिम रूप देने के लिए 2015 को आधार वर्ष के रूप में रखने का आदेश दिया था.

जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटों के आरक्षण के लिए नई लिस्ट:

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 6 जिले आरक्षित: शामली, बागपत, कौशांबी, लखनऊ, सीतापुर और हरदोई
  • अनुसूचित जाति के लिए 10 जिले आरक्षित: कानपुर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, बाराबंकी, खीरी, रायबरेली और मिर्जापुर
  • ओबीसी महिलाओं के लिए 7 जिले आरक्षित: बदायूं, संभल, एटा, कुशीनगर, बरेली, हापुड़ और वाराणसी
  • ओबीसी के लिए 13 जिले आरक्षित: आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकरनगर, पीलीभीत, बस्ती, संतकबीरनगर, चंदौली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर
  • 12 जिले महिलाओं के लिए आरक्षित: बहराइच, प्रतापगढ़, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर, आगरा, सुल्तानपुर, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बलरामपुर और अलीगढ़
  • 27 जिलों में कोई आरक्षण नहीं: गोरखपुर, गोंडा, प्रयागराज, बिजनौर, उन्नाव, मेरठ, रामपुर, फतेहपुर, मथुरा, अयोध्या, देवरिया, महाराजगंज, अमेठी, श्रावस्ती,कानपुर देहात, अमरोहा, हाथरस, भदोही, गाजियाबाद, कन्नौज, मऊ, कासगंज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, सोनभद्र, हमीरपुर और नोएडा

बता दें कि इससे पहले लखनऊ बेंच ने अपने आदेश में पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की उस लिस्ट पर रोक लगा दी थी, जिसमें राज्य सरकार ने साल 1995 को आधार वर्ष मानकर चुनाव क्षेत्रों का आरक्षण किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Mar 2021,08:29 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT