Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दाढ़ी रखने पर सब-इंस्पेक्टर निलंबित, यूपी के बागपत का मामला

दाढ़ी रखने पर सब-इंस्पेक्टर निलंबित, यूपी के बागपत का मामला

इस मामले में क्विंट हिंदी ने सब-इंस्पेक्टर इंतेसार और एसपी बागपत दोनों से बातचीत की.

मोहम्मद सरताज आलम
राज्य
Published:
दाढ़ी रखने पर सब-इंस्पेक्टर निलंबित, यूपी के बागपत का मामला
i
दाढ़ी रखने पर सब-इंस्पेक्टर निलंबित, यूपी के बागपत का मामला
(फोटो: IANS)

advertisement

यूपी के बागपत जिले में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर को दाढ़ी रखने पर सस्पेंड कर दिया गया है. सब-इंस्पेक्टर इंतेसार अली को 'सजा' मिलने की वजह ये है कि उन्होंने बिना जिले के पुलिस अधीक्षक से अनुमति लिए दाढ़ी रखी. इस मामले में क्विंट हिंदी ने सब-इंस्पेक्टर इंतेसार और एसपी बागपत दोनों से बातचीत की.

‘ज्वाइनिंग के वक्त से रखता हूं दाढ़ी’

पिछले तीन साल से बागपत में तैनात इंतेसार अली का मार्च 2020 में जिले के रमाला थाने में ट्रांसफर हुआ था. इंतेसार का कहना है कि ज्वाइनिंग के वक्त से ही वो दाढ़ी रखते थे और तब से अबतक उन्होंने कई अधिकारियों के साथ काम किया है लेकिन ऐसी स्थिति कभी नहीं आई कि सस्पेंड हो जाना पड़े. वो कहते हैं कि अपनी धार्मिक आस्था की वजह से वो दाढ़ी रखते हैं. दाढ़ी रखने पर एसपी बागपत ने ऐतराज जताया था.

उन्होंने कहा था कि दाढ़ी कटवा लो, नहीं तो सस्पेंड कर देंगे, जबकि मैं दाढ़ी कटवा नहीं सकता.
इंतेसार अली
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंतेसार अली का दावा है कि दाढ़ी पर उन्हें कोई लिखित नोटिस नहीं दिया गया था. एसपी बागपत ने उन्हें मौखिक तौर पर कई बार कहा जरूर था.

पुलिस अधीक्षक बागपत का क्या कहना है?

बागपत एसपी ने क्विंट हिंदी से बातचीत में कहा कि इंतेसार अली अनुशासनहीन हैं और इसी आरोप में उन्हें सस्पेंड किया गया है.

बिना परमिशन के उन्होंने दाढ़ी रखी, दाढ़ी रहने को लेकर मैनुअल है, सिर्फ सिख अपवाद हैं.
अभिषेक सिंह, एसपी, बागपत

निलंबन कब वापस होगा इस सवाल के जवाब में एसपी ने इतना कहा कि वो अनुशासनहीन हैं इसी वजह से सस्पेंड हैं.

वहीं इंतेसार अली का कहना है कि दाढ़ी रखने के लिए परमिशन लेने वाले बात की जानकारी उन्हें नहीं थी. वो कहते हैं कि अक्सर अधिकारी खुद ही परमिशन दे देते हैं, एक दो मामलों में कोर्ट से परमिशन मिल जाती है. सब इंस्पेक्टर इंतेसार अली का कहना है कि वो कोर्ट का रुख नहीं करने वाले हैं, उन्हें अच्च अधिकारियों से उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT