Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Prayagraj: गंगा में नाव पर हुक्का-नॉनवेज पार्टी करना पड़ा महंगा,दो युवक गिरफ्तार

Prayagraj: गंगा में नाव पर हुक्का-नॉनवेज पार्टी करना पड़ा महंगा,दो युवक गिरफ्तार

बीते दिनों यूपी के प्रयागराज जिले में गंगा में नाव पर हुक्का पीने और नॉनवेज पार्टी करने का वीडियो वायरल हुआ था.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Prayagraj: गंगा में नाव पर हुक्का-नॉनवेज पार्टी करना पड़ा महंगा,दो युवक गिरफ्तार</p></div>
i

Prayagraj: गंगा में नाव पर हुक्का-नॉनवेज पार्टी करना पड़ा महंगा,दो युवक गिरफ्तार

(फोटो: क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में गंगा नदी (Ganga River) के बीच नाव पर हुक्का और नॉनवेज पार्टी (Hookah and Non-veg party) करने वाले 2 आरोपियों को दारागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. बता दें कि गंगा में नाव पर हुक्का पीने और नॉनवेज पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था.

पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, दारागंज थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने शनिवार, 3 सितंबर को हस्सान अहमद और मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी प्रयागराज जिले के दारागंज में स्थित बक्शी खुर्द के निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों को मुखबिर की सूचना पर गंगा मूर्ति तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है.

8 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR

गंगा नदी में चलती नाव पर हुक्का पीने और नॉनवेज पकाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 2 नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई थीं. मामला बढ़ने के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए थे. फिलहाल, दारागंज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है.

बता दें कि 30 अगस्त को गंगा नदी में हुक्का और नॉनवेज पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था. इस दौरान पुलिस ने गंगा और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से नाव चलाने पर पाबंदी लगा दी थी. वहीं गंगा नदी में हुक्का-नॉनवेज पार्टी का वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति भी जताई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT