advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली जिले के बिडोली में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट करने सहित कई और गंभीर आरोप लगाए हैं. इधर, पुलिस ने सभी आरोपों से इनकार किया है.
घटना शामली के झिझाना क्षेत्र के बिडोली की है. परिजनों के अनुसार, बिडोली के सादात गांव का निवासी फुरकान (34 वर्षीय) उर्फ भूरा को पुलिस रविवार, 18 फरवरी की देर रात उठाकर ले गयी थी. जिसके आधे घंटे बाद ही वह फुरकान के शव को घर के बाहर छोड़कर चली गई.
परिजनों ने बिडोली चौकी पुलिस पर निर्दोष को पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक अपने पीछे पांच बेटियां और एक पुत्र को छोड़ गया है.
युवक की मौत की खबर मिलते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. कुछ वक्त बाद पुलिस भी शव को कब्जे में लेने के लिए पहुंची लेकिन भीड़ ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया.
मामले पर शामली पुलिस ने अपने तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर फुरकान को थाने ले जाने की बात से इनकार किया है. पुलिस ने अपने बयान में दावा किया कि फुरकान पहले से बीमार था और घर पर पुलिस की दबिश के दौरान उसकी तबियत अचानक खराब हो गई.
फिलहाल, पुलिस ने मुश्किल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मरने का सही कारण सामने आएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)