advertisement
उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने रविवार को राजधानी लखनऊ में 'अलकायदा (Al-Qaeda) समर्थित अंसार गजवतुल हिंद से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों' को गिरफ्तार कर लिया.
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि एटीएस ने अलकायदा समर्थित 'अंसार गजवतुल हिंद' के सक्रिय सदस्य लखनऊ के दुबग्गा निवासी मिनहाज अहमद और मणियांव के रहने वाले मसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है.
कुमार ने बताया कि इस गिरोह में लखनऊ और कानपुर के इनके अन्य साथी भी शामिल हैं. बाकी टीमों की ओर से इन संदिग्ध आतंकवादियों के अन्य सहयोगियों की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है.
अपर पुलिस महानिदेशक के मुताबिक पूछताछ के दौरान इन लोगों ने अपने सहयोगियों के घर से भाग जाने की बात बताई है. इस सिलसिले में एटीएस की टीम ने स्थानीय पुलिस से सहयोग लेकर सघन जांच शुरू की है.
उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में एटीएस थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा है और इन दोनों व्यक्तियों को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड पर लेकर उनके और उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी.
(PTI के इनपुट्स समेत)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)