COVID-19: UP में 298 और मौतें, 245736 एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 1480315 मामले सामने आ चुके हैं. 

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: IANS)

advertisement

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार जारी है. प्रदेश सरकार की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में COVID-19 के 26847 नए मामले आए हैं. इस दौरान 298 लोगों की मौत हुई है, जबकि 34731 कोरोना मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं.

राज्य में अभी COVID-19 के 245736 एक्टिव केस हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 1480315 मामले सामने आ चुके हैं. 

लखनऊ में 2179 केस आए हैं और 38 मौतें हुई हैं. कानपुर में 863 केस और 23 मौतें, वाराणसी में 794 केस और 4 मौतें, मेरठ में 1653 केस और 12 मौतें, गौतमबुद्धनगर में 1188 केस और 11 मौतें दर्ज की गई हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया है कि 24 घंटे में प्रदेश में 223155 COVID-19 के टेस्ट किए गए हैं और अब तक 42724205 COVID-19 टेस्ट किए जा चुके हैं.

राज्य में शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से 372 मरीजों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण के 28076 नए मामले सामने आए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
COVID-19 वैक्सीनेशन को लेकर उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया, ‘’विभिन्न आयु वर्ग के लोगों में अब तक 10855900 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और पहली डोज वाले लोगों में से 2731279 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. इस प्रकार कुल 13587179 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं.’’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए एग्रेसिव टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति के तहत कार्यवाही की जा रही है, घर-घर जा कर लोगों से कोविड के लक्षणों की जानकारी ली जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT