Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: Bulldozer पर चढ़कर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, बताई इस अनोखी बारात की वजह

UP: Bulldozer पर चढ़कर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, बताई इस अनोखी बारात की वजह

दूल्हे के बुलडोजर पर पहुंचने और 'बुलडोजर बाबा की जय' के नारे लगाने से पूरे गांव में जश्न का माहौल था.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP: Bulldozer लेकर बारात में पहुंचा दूल्हा, लोगों ने बुलडोजर बाबा के लगाए नारें</p></div>
i

UP: Bulldozer लेकर बारात में पहुंचा दूल्हा, लोगों ने बुलडोजर बाबा के लगाए नारें

null

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) में एक शादी से अजीब तस्वीर सामने आई. यहां हर कोई उस वक्त हैरान रह गया जब एक दूल्हा शादी में बुलडोजर (Bulldozer in wedding) लेकर पंहुचा. यह मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का है. इस बारात को देखने वालों की भीड़ लगी थी. बहराइच के रिसिया ब्लॉक में लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले सलीम के यहां ये बारात आई थी.

सलीम की बेटी के निकाह में बारात बुलडोजर से आएगी ये तो किसी ने सोचा भी नहीं था. जब इस बारात में दूल्हा ही बुलडोजर पर बैठकर आया तो पूरे गांववालों में उत्सुकता बढ़ गई और वो सब बुलडोजर पर बैठे दूल्हे को देखने के लिए पहुंच गए.

शनिवार 18 जून को दूल्हे के बुलडोजर पर पहुंचने और 'बुलडोजर बाबा की जय' के नारे लगाने से पूरे गांव में जश्न का माहौल था. दूल्हा बादशाह इस अटेंशन से खुश था जो उसे गांव में मिल रहा था.

सलीम की बेटी रूबीना से निकाह करने के लिए बारात बहराइच जिले के ही श्रावस्ती से आई थी. बादशाह जो कि इस बारात के दूल्हे थे, निकाह से पहले उन्हें बुलडोजर पर बैठाकर चौराहे पर घुमाया गया.

बारात में मौजूद एक बाराती ने कहा कि , ''शादी की बारात में सब कार लेकर आते हैं. लोग हाथियों और घोड़ों का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन हमने बुलडोजर लाकर शादी को यादगार बनाने का फैसला किया. हमें खुशी है कि यहां के लोगों ने इसे पसंद किया."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT