ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक समुदाय को डराने का औजार बन जाने का आरोप झेल रहे बुलडोजर के आविष्कार की कहानी

History of Bulldozer: बुलडोजर का इस्तेमाल जब राजनीति की पिच पर हो रहा है...कहानी जानिए बुलडोजर के इतिहास की

Updated
कुंजी
4 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

विडंबना देखिए कि जिस बुलडोजर (Bulldozer) पर एक समुदाय को डराने का औजार बन जाने के आरोप लग रहे हैं उसका एक शाब्दिक अर्थ डराना और जबरदस्ती करना भी होता है. कभी JCB हंसी का जरिया बना था लेकिन बुलडोजर लोगों को रुला रहा है. आरोप है कि बुलडोजर सियासी हो गया है. उत्तर प्रदेश चुनावों में मुख्यमंत्री योगी ने बेहिचक “बुलडोजर बाबा” के इमेज को ओढ़ा और जीतकर वापसी भी की. एक के बाद एक सांप्रदायिक हिंसों के बाद कई राज्य सरकारों ने अवैध कब्जे को हटाने के नाम पर बुलडोजर की ताकत का रुख किया और ताजा खबर दिल्ली की है जहां MCD ने जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में बुलडोजर चलाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खैर जब बुलडोजर की ताकत का इस्तेमाल राजनीति के पिच पर हो रहा है हम आपको कहानी बताते हैं खुद बुलडोजर की. किसने इसे बनाया और कभी किसानों के लिए आया बुलडोजर आज के अपने रूप में कैसे पहुंचा.

बुलडोजर का आविष्कार

अगर बुलडोजर के शुरुआती रूप को आप देखेंगे तो आप शायद उसे बुलडोजर न कहें. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वास्तव में सबसे पहले बुलडोजर का आविष्कार किसने किया था, लेकिन बुलडोजर के आगे लगा फावड़ा ब्लेड मोटर से चलने वाले ट्रैक्टरों से बहुत पहले से इस्तेमाल हो रहा था.

पहले लकड़ी के ब्लेड वाले बुलडोजर को खच्चर या घोड़ों की मदद से खिंचा जाता था और इसकी मदद से किसान खेती के लिए उबड़-खाबड़ जमीन को समतल करते थे.
History of Bulldozer: बुलडोजर का इस्तेमाल जब राजनीति की पिच पर हो रहा है...कहानी जानिए बुलडोजर के इतिहास की

खच्चर या घोड़ों की मदद से चलने वाले बुलडोजर

(फोटो- Stroud & Company Catalog)

कुछ जानकारों का मानना है कि बुलडोजर का आविष्कार 1904 में बेंजामिन होल्ट ने किया था. लगभग उसी समय इंग्लैंड की हॉर्नस्बी कंपनी ने भी बुलडोजर के अपने एक वर्जन का पेटेंट कराया था जो आज के बुलडोजर से मिलता-जुलता था.

हॉर्नस्बी कंपनी ने 1914 के आसपास अपने पेटेंट बेंजामिन होल्ट को बेच दिए. भले ही कुछ लोग इन आविष्कारों को बुलडोजर कहते हैं, वे वास्तव में यह क्रॉलर थे न कि तकनीकी रूप से बुलडोजर.

0

अधिकांश लोग बुलडोजर के आविष्कार का श्रेय अमेरिकी राज्य कैनसस के किसान जेम्स कमिंग्स और ड्राफ्ट्समैन जे. अर्ल मैकलियोड को देते हैं जिन्होंने 1923 में एक स्क्रेपर ब्लेड का निर्माण किया था. 1925 में स्वीकृत उनका पेटेंट एक "स्क्रैपर ब्लेड" के लिए था जो ट्रैक्टर के आगे की ओर जुड़े दो हाथों पर लगा होता है जो ट्रैक्टर के किनारों से जुड़ा होता है- यानी बुलडोजर.

History of Bulldozer: बुलडोजर का इस्तेमाल जब राजनीति की पिच पर हो रहा है...कहानी जानिए बुलडोजर के इतिहास की

कमिंग्स और मैकलियोड 1925 ने ट्रैक्टर पर "स्क्रैपर ब्लेड माउंटेड" के लिए पेटेंट कराया

जेम्स कमिंग्स और मैकलियोड ने बुलडोजर क्यों बनाया?

आयरन सोल्यूशन में छपे एक आर्टिकल के अनुसार अर्थ-मूविंग और कंस्ट्रक्शन प्लांट के संचालन में एक्सपर्ट डीस प्लांट का कहना है कि "जिस ट्रैक्टर में जेम्स कमिंग्स और मैकलियोड ने अपना बुलडोजर ब्लेड लगाया वह एक पहिएदार फार्म ट्रैक्टर था. मेरी खोज के अनुसार उन्होंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि कमिंग्स ने एक पाइपलाइन के गड्ढे को भरने का कॉन्ट्रैक्ट जीता था"

बुलडोजर के विकास में LaPlant-Choate का भी नाम आता है जिसने शुरूआती कुछ बुलडोजर और मोटर स्क्रेपर्स बनाए थे. कुछ विशेषज्ञों का मानना ​​है कि अमेरिकी राज्य आयोवा के LaPlant-Choate ने सबसे पहले ट्रैक बिछाने वाले ट्रैक्टर में बुलडोजर ब्लेड लगाया था.

बुलडोजर के व्यावसायिक उत्पादन का श्रेय LaPlant-Choate को ही जाता है.

History of Bulldozer: बुलडोजर का इस्तेमाल जब राजनीति की पिच पर हो रहा है...कहानी जानिए बुलडोजर के इतिहास की

LaPlant-Choate का व्यावसायिक बुलडोजर

(फोटो-The Gazette, 2011)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलडोजर का सफर

आगे कैटरपिलर ट्रैक्टर कंपनी ने बुलडोजर के बाजार पर अपना प्रभुत्व जमाया. इस कंपनी का गठन अगस्त 1925 में बेंजामिन होल्ट की कंपनी और उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी, सी. एल. बेस्ट की गैस ट्रैक्टर कंपनी के विलय से हुआ था.

1950 का दशक अमेरिका में तेज विकास और निर्माण का युग था और इसमें बुलडोजर ने अपनी बड़ी भूमिका निभाई. क्रमशः बुलडोजर एक अमेरिकी आइकन बन गया. ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, हाइड्रोलिक सिलेंडर, इलेक्ट्रिक मोटर, जीपीएस टेक्निक और ऑटोमेटिक ग्रेड कंट्रोल के साथ बुलडोजर मशीनों का आकार और क्षमता बढ़ती गयी.

History of Bulldozer: बुलडोजर का इस्तेमाल जब राजनीति की पिच पर हो रहा है...कहानी जानिए बुलडोजर के इतिहास की

बुलडोजर शब्द कहां से आया?

"बुलडोजर" शब्द का जन्म 19वीं शताब्दी में माना जाता है जब बुलडोजर का अर्थ धातु को आकार देने और उसे मोड़ने के लिए उपयोग किए जाने वाले फोर्जिंग प्रेस से होता था. इसका संबंध एक और शब्द, “बुल डोज”, एक बड़ी डोज से जोड़ा जाता है जो किसी भी प्रकार की दवा या सजा के लिए उपयोग में लाया जाता था.

बुल-डोजिंग का अर्थ जबरदस्ती या डराना भी होता है. 19वीं सदी के अंत में, बुलडोजिंग का अर्थ था किसी भी बाधा को पार करने के लिए पूरी ताकत का उपयोग करना.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलडोजर: विश्वयुद्धों में भी संभाला कमान

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान होल्ट क्रॉलर के ट्रैक्टरों का प्रयोग अमेरिकी और ब्रिटिश- दोनों सेनाओं ने बड़े पैमाने पर किया. यह भारी तोपखाने और सेना की आगे की पंक्तियों के आसपास दूसरे भारी सामान ढोते थे, जहां कोई दूसरा वाहन कीचड़ के कारण नहीं जा सकता था.

द्वितीय विश्व युद्ध में हाईवे, रनवे और किलेबंदी के निर्माण के लिए बुलडोजर का बड़े पैमाने पर उपयोग किया गया था. सैन्य बुलडोजर पूरे यूरोप में उन गांवों में घूमते रहते थे जहां बमबारी हुई होती थी. वे सड़कों को साफ करने और सप्लाई लाइनों को खुला रखने के लिए काम कर रहे थे.
History of Bulldozer: बुलडोजर का इस्तेमाल जब राजनीति की पिच पर हो रहा है...कहानी जानिए बुलडोजर के इतिहास की

नॉरमैंडी लैंडिंग के दौरान बुलडोजर

(फोटो-National Archives USA)

1944 में नॉरमैंडी लैंडिंग सहित जमीन-समुद्री तटों पर एकसाथ हमलों के लिए सबसे पहले बुलडोजर ही गए. अमेरिकी नौसेना के एडमिरल विलियम हैल्सी ने कहा था कि चार चीजें थीं जिन्होंने प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका को युद्ध जीतने में मदद की - हवाई जहाज, टैंक, पनडुब्बी और बुलडोजर.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×