Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: अस्पताल में एडमिट महिला की गैंगरेप के बाद हत्या, डॉक्टर पर केस

UP: अस्पताल में एडमिट महिला की गैंगरेप के बाद हत्या, डॉक्टर पर केस

मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही अस्पताल का ज्यादातर स्टाफ नदारद हो गया है.

विवेक मिश्रा
राज्य
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश से एक बार फिर शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यूपी के कौशांबी जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला के साथ गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई. घटना के बाद मृतका के पिता ने डीएम को शिकायती पत्र देकर मजिस्ट्रेट जांच की मांग की थी. डीएम ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही अस्पताल का ज्यादातर स्टाफ नदारद हो गया है.

एक महीना पहले अस्पताल में भर्ती कराया था

पुलिस के मुताबिक, कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक परिवार ने करीब एक महीना पहले अपनी 20 वर्षीय बेटी को बुखार की शिकायत होने पर समदा के न्यू तेजमती अस्पताल में भर्ती कराया था. महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही घटना की जानकारी अपने घर वालों को दी थी. इसके बाद परिवार वालों ने अस्पताल प्रशासन से मामले की शिकायत की तो डाक्टरों ने महिला की दिमागी हालात ठीक न होने की बात कह कर मामले को दबा दिया.

शिकायत के बाद बेटी की मौत

इसी बीच पीड़िता की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई, जिसके बाद मामला गंभीर हो गया. बेटी की मौत से आहत पीड़ित परिवार ने 13 अक्टूबर को जिलाधिकारी से मिलकर रेप-मर्डर की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई. डीएम अमित कुमार सिंह ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराने का निर्देश दिया. एडीएम न्यायिक विश्राम यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. छवि जौहरी और जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी विनीता की तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच की तो आरोप सही पाए गए.

डीएम के आदेश पर डॉक्टर पर केस

टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी, जिसके बाद शुक्रवार की देर शाम डीएम के आदेश पर मंझनपुर पुलिस ने अस्पताल के डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ के खिलाफ गैंगरेप-मर्डर जैसी गंभीर धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर लिया. अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर मुकद्दमा दर्ज होने के बाद जिले के डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है. डीएम अमित कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए थे, जिसके बाद पुलिस को केस दर्ज कर विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Nov 2020,11:06 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT