advertisement
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के केसों में गिरावट देखी जा रही है. 9 मई को राज्य में कोविज के 23,333 मामले सामने आए और 296 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या 2,33,281 हो गई है. इससे पहले, 8 मई को कोविड के 26,847 मामले और 298 मौतें रिपोर्ट की गई थीं.
कंफर्म केसों की बात करें तो राज्य में कोविड के अब तक 15 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 15 हजार से ज्यादा लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश में भारत बायोटेक वैक्सीन की 1.5 लाख डोज की नई खेप आज लखनऊ पहुंची. इससे पहले, 8 मई को कोविशील्ड की 3.5 लाख डोज आई थी. दोनों वैक्सीन को अभी स्टेट वैक्सीनेशन सेंटर में रखा गया है, जहां से इसे राज्य भर में डिस्ट्रिब्यूट किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में फिलहाल सिर्फ 7 जिलों में 18 साल से अधिक के लोगों के लिए कोरोना वायरस वैक्सीनेशन चल रहा है. अब सोमवार से 11 और जिलों में इस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. सीएम योगी के आदेश के बाद अब इन 11 जिलों- गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद,मथुरा, अयोध्या, आगरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर, झांसी, अलीगढ़ में वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)