Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: नहीं मिला 'गुंडा टैक्स' तो BJP MLA के करीबी ने खोद डाली 7 KM लंबी सड़क, 5 गिरफ्तार

UP: नहीं मिला 'गुंडा टैक्स' तो BJP MLA के करीबी ने खोद डाली 7 KM लंबी सड़क, 5 गिरफ्तार

UP Crime: PWD विभाग ने रोड खोदे जाने से लगभग 10 लाख 9 हजार रुपए का नुकसान बताया है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP: कमीशन नहीं देने पर खोद डाली थी नई सड़क, JCB समेत 5 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार</p></div>
i

UP: कमीशन नहीं देने पर खोद डाली थी नई सड़क, JCB समेत 5 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

यूपी (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर में कमीशन न मिलने पर बीजेपी विधायक के करीबी ने नई सड़क खोद दी थी. अब इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को जेसीबी मशीन के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि, मुख्य आरोपी जगबीर सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

PWD मंत्री जितिन प्रसाद के गृह जनपद शाहजहांपुर में स्टेट हाईवे संख्या 126 के 7 किलोमीटर सड़क, जिले की सीमा में आती है. आरोप है कि कटरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस के राइट हैंड जगबीर सिंह, ठेकेदार से अवैध कमीशन मांग रहा था. कमीशन नहीं मिलने पर जगबीर सिंह ने 2 अक्टूबर की रात ठेकेदार के लोगों के साथ मारपीट की. इसके अलावा, उसने 370 मीटर तक नई सड़क को जेसीबी से खोद डाला.

इधर, नई सड़क को खोदे जाने का मामला सुर्खियों में सामने आया तो आरोपी के बीजेपी विधायक के करीबी होने का मामला भी सामने आया. जिसके बाद सीएम योगी ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद शाहजहांपुर पुलिस हरकत में आई और मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह के राइट हैंड जगबीर सिंह सहित लगभग 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया.

सड़क का निरीक्षण करते अधिकारी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

मुख्य आरोपी फरार

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी जगबीर सिंह के भाई विनोद सिंह, जेसीबी चालक पवन उर्फ पंचू सुरजीत और रामबरन को जेसीबी मशीन के साथ धर दबोचा. हालांकि, ठेकेदार से अवैध कमीशन मांगने और सड़क खोदने वाले जगबीर सिंह को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

नुकसान को लेकर PWD ने तैयार की रिपोर्ट

वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग सहित संबंधित अधिकारियों ने नई सड़क के लगभग 370 मी सड़क में 6 जगह किए गए गड्ढे और उखाड़े जाने से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर ली है. रिपोर्ट के मुताबिक, PWD विभाग ने लगभग 10 लाख 9 हजार रुपए का नुकसान बताया है, जिसकी रिकवरी के लिए शासन को लिखा गया है.

जेसीबी के साथ आरोपी पकड़ाए

(फोटो: क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आरोपी जगबीर सिंह के भाई ने पुलिस को बताया "2 अक्टूबर को वह अपने भाई जगबीर के साथ नई सड़क पर पहुंचा. जगबीर ने संबंधित ठेकेदार से कहा कि तुम्हें इतनी बार बुलाया और तुम नहीं आए अब 5% कमीशन दोगे, तभी काम कर पाओगे. कमीशन देने से मना करने पर जगबीर ने सड़क पर काम कर रहे लोगों के साथ पहले मारपीट की और फिर धमकी देते हुए कहा कि यहां से भाग जाओ. जगबीर ने धमकी दी कि अपने मालिक से कहना कि या तो कमीशन पहुंचा दे वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा."

आरोपी ने बताया कि फिर उसने पंचू गंगवार को फोन करके जेसीबी मंगवाई और महज आधे घंटे में ही नई सड़क के बाएं हिस्से को उखाड़ फेंका.

उखाड़ी गई सड़क

मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि वे मुख्य आरोपी जगबीर के ही कहने पर वहां पहुंचे थे और सड़क को खोद डाला था.

"सबूतों के आधार पर थाना जैतीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 330/2023/धारा 147, 146, 323, 506, 427 व 2/3 जगबीर सिंह सहित अन्य 15 से 20 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया था, जिसमें धारा 386 को बढ़ाया गया है."
संजीव कुमार बाजपेई, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

अपर पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया "जैतीपुर पुलिस ने पांच अभियुक्तों को जेसीबी मशीन सहित गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम जुटी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT