Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019परिवार ने लगाया आरोप - उत्तर प्रदेश पुलिस की कस्टडी में पिटाई से नाबालिग की मौत

परिवार ने लगाया आरोप - उत्तर प्रदेश पुलिस की कस्टडी में पिटाई से नाबालिग की मौत

गुस्साए परिवार वालों ने किशोर के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>परिवार ने लगाया आरोप - उत्तर प्रदेश पुलिस की कस्टडी में पिटाई से नाबालिग की मौत</p></div>
i

परिवार ने लगाया आरोप - उत्तर प्रदेश पुलिस की कस्टडी में पिटाई से नाबालिग की मौत

(फोटो- क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कथित तौर पुलिस कस्टडी में सख्ती के बाद मौत का मामला सामने आया है.

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) जिले में पुलिस के द्वारा मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ कर थाने लाए गए एक नाबालिग किशोर की पुलिस कस्टडी से छूटने के चार दिन के बाद मौत हो गयी.

परिजनों ने कस्टडी के दौरान पुलिस पर किशोर की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है. गुस्साए परिवार वालों ने किशोर के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया.

मोबाइल चोरी का लगा था आरोप

दरअसल यह पूरा मामला जिले संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के ग्राम इंदिरा नगर का बताया जा रहा है. चार दिन पहले क्षेत्र के ही ग्राम इंद्रानगर निवासी लक्ष्क्षी राम के 14 वर्षीय पुत्र राहुल को संपूर्णानगर पुलिस ने उसके चाचा के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मोबाइल चोरी के आरोप में कस्टडी में लिया था. परिजनों का आरोप है कि राहुल पर मोबाइल चोरी के आरोप की किसी तरह की पुष्टि हो ना होने के बावजूद भी पुलिस ने राहुल की थाने में जमकर पिटाई की थी.

कथित तौर पर पिटाई के बाद राहुल की हालत काफी गंभीर हो गई थी. जिसका परिजनों ने स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा इलाज करवाया. चिकित्सकों के द्वारा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसको पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया था.

जहां पर चिकित्सकों ने राहुल के शरीर में ब्लड सर्कुलर रुक जाने की बात बता कर ऑपरेशन करवाने की बात बताई थी. लेकिन उससे पहले ही राहुल की आज मौत हो गई,जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने राहुल के शव को गांव स्थित खजुरिया मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया.

परिवार वाले पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं ,स्थानीय पुलिस मामले को लगातार दबाने के प्रयास में जुटी है आला अधिकारीयों की ओर से मामले में अबतक कोई कार्यवाही नहीं की गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या कहा?

खीरी के पुलिस अधीक्षक, संजीव सुमन ने कहा कि, "एक 17 साल के बच्चे की मौत का मामला आया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बच्चे को मारा है और इस वजह से बच्चे की मौत हुई है. लेकिन तथ्य ये है कि 23 तारीख को मृतक लड़के की मां ने शिकायत की है कि 20 जनवरी को बच्चे के चाचा ने फिर से चोरी के मामले में उसके साथ मारपीट की है और 23 की सुबह बच्चे की मौत हुई है. इस मामले की जांच की जाएगी अगर पुलिस वाले दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी."

(इनपुट क्रेडिट- धर्मेंद्र राजपुत)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Jan 2022,03:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT