ADVERTISEMENTREMOVE AD

''पाइप में लटककर खुदकुशी'' से 'ठांय-ठांय' तक...UP पुलिस की 5 अजीबोगरीब कहानियां

उत्तर प्रदेश पुलिस की पांच ऐसी कहानिया जिनपर विश्वास करना मुश्किल है

Published
राज्य
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj) में अल्ताफ नाम के युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि खुदकुशी है. लेकिन करीब ढाई फीट की पाइप से लटककर कोई कैसे खुदकुशी कर सकता है इसप सवाल उठे. परिवार ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया. मौत पुलिस कस्टडी में हुई लेकिन हत्या की FIR अज्ञात पुलिसवालों के खिलाफ दर्ज की गई. जाहिर है सबकुछ अजीब हो रहा है. यूपी पुलिस से जुड़ी ऐसी ही पांच कहानियां यहां हम आपको बता रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथरस कांड में 19 साल की लड़की का गैंगरेप के बाद मर्डर 

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की दलित लड़की की रेप और मर्डर केस की चर्चा पूरे देश में हुई. इसमें उत्तर प्रदेश शासन और पुलिस पर मनमाने ढंग से कार्रवाई करने का आरोप लगाा. कभी हाथरस के जिलाधिकारी की पीड़ित परिवार को धमकाने के वीडियो सामने आए तो कभी मीडिया से पुलिस के टकराव की तस्वीरें सामने आती रही.

उत्तर प्रदेश पुलिस पर ये भी आरोप लगा कि उन्होंने जबरन परिवार के किसी भी सदस्य को शामिल किए बिना आधी रात में मनमाने ढंग से पीड़ित का अंतिम संस्कार कर दिया.

उत्तर प्रदेश पुलिस की पांच ऐसी कहानिया जिनपर विश्वास करना मुश्किल है
पुलिस की ओर से कहा गया ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि ऐसा ना होने पर अगले दिन उन्हें हाथरस में बड़ी घटना होने के संकेत मिले थे. अगर यह मान भी लिया जाए तो इसका मतलब पुलिस ने यह माना कि पहले से सूचना होने के बाद भी वह हाथरस में लॉ एंड आर्डर कायम करने में सक्षम नहीं थी.
0

विकास दुबे इनकाउंटर

गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर ने उत्तरप्रदेश पुलिस को देशभर में चर्चा में ला दिया. आठ पुलिसवालों को मारने के आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे ने मध्यप्रदेश में खुद सरेंडर किया था. उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स आरोपी विकास दुबे को मध्यप्रदेश से यूपी ला रही थी.

चर्चित कांड होने के कारण दर्जनों मीडिया की गाड़ियां भी पुलिस के उस काफिले के पीछे थी जिसमे विकास दुबे को लाया जा रहा था. अचानक मीडिया की गाड़ियों को रोक दिया गया और और उसके कुछ ही देर बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि आरोपी विकास दुबे का एनकाउंटर कर दिया गया है, क्योंकि गाड़ी एकदम से पलट गई थी और गाड़ी पलटते ही विकास दुबे ने बंदूक छीन कर भागने की कोशिश की.
उत्तर प्रदेश पुलिस की पांच ऐसी कहानिया जिनपर विश्वास करना मुश्किल है

तस्वीर में आरोपी विकास दुबे और उत्तर प्रदेश पुलिस की पलटी हुई कार

(फोटो -पीटीआई)

जिस जगह गाड़ी पलटी वहां सिर्फ हाईवे और खेत थे मतलब किसी के लिए भी भाग पाना आसान नहीं था. फिर भी पुलिस की ओर से दावा किया कि पहले सड़क हादसा हुआ जिसका फायदा उठाकर विकास दुबे ने भागने की कोशिश की इसलिए उसे मार दिया गया.

पूरे घटनाक्रम पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा था. "दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है."

पुलिस की इस कहानी पर भी नेताओ से लेकर आम लोगों को यकीन नहीं आया और लोग सोशल मीडिया पर इस कहानी का मजाक बनाते रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोनी में सात बदमाशों को एक ही जगह लगी गोलियां

दिल्ली से सटे लोनी में उत्तर प्रदेश पुलिस की एक मुठभेड़ सामने आई जिसकी चर्चा जोरों पर है. पशु कटान की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई.

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में बदमाशों की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई जिसमें किसी भी पुलिसवाले के घायल होने की कोई खबर नहीं थी लेकिन एक गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी.

उत्तर प्रदेश पुलिस की पांच ऐसी कहानिया जिनपर विश्वास करना मुश्किल है

लोनी में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए युवक

(फोटो- क्विंट)

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की लेकिन सूचना के अनुसार पुलिस की गोली सातों अभियुक्तों को शरीर के एक ही हिस्से में, एक सी जगह लगी. बताया गया के सातों आरोपियों के पैर में घुटने के नीचे गोली लगी.

पुलिस ने आरोपियों के पास से सात तमंचे, 12 कारतूस और सात खोखे बरामद किए. बताया गया दो अभियुक्त इस मुठभेड़ के बीच भागने में कामयाब रहे.

उत्तर प्रदेश पुलिस की पांच ऐसी कहानिया जिनपर विश्वास करना मुश्किल है

मुठभेड़ के दौरान पुलिस वाहन में लगी गोली के निशान

(फोटो- क्विंट)

उत्तर प्रदेश पुलिस के इस कदम के लिए कुछ हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस को सम्मानित भी किया. लेकिन मुठभेड़ के बाद थाने के SHO का तबादला हो गया जब मामले ने तूल पकड़ा तो SHO राजेन्द्र त्यागी ने थाने की जनरल डायरी में लिखा, "नियमानुसार कार्रवाई की गई थी जिसकी वजह से मेरा ट्रांसफर हुआ. इससे मेरा मनोबल टूट गया है"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ठांय-ठांय की आवाज से गैंगस्टर का मुकाबला

12 अक्टूबर 2018 को उत्तर प्रदेश संभल में एक बदमाश का एनकाउंटर करने के लिए गई थी. बीच मुठभेड़ में जब बंदूक जाम हो गई तो सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार मुंह से ठांय ठांय की आवाज निकालकर बदमाशों को डराने लगे.

ऐसा करते हुए उनके ही साथ तैनात उनके किसी साथी ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और लोग सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सहित उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्रोल करने लगे.

उत्तर प्रदेश पुलिस की पांच ऐसी कहानिया जिनपर विश्वास करना मुश्किल है

ठांय-ठांय की आवाज निकालते सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार

(फोटो -ट्विटर)

लेकिन इसके उलट पुलिस महकमे ने सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार के कार्य को बहादुरी का काम बताकर उन्हें इनाम तक देने की घोषणा की.

ठांय-ठांय के 13 सेकंड के इस वीडियो ने उत्तर प्रदेश पुलिस को लंबे समय तक चर्चाओं में रखा. यहां तक के दिल्ली के कनाट पैलेस में कुछ लोगों ने ठांय-ठांय चिल्लाने का एक इवेंट भी रखा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 फीट के अल्ताफ ने ढाई फीट के पाइप से लटक कर की आत्महत्या

अब उस मुद्दे की बात जिसके कारण उत्तर प्रदेश पुलिस फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चाओं में है. अल्ताफ की मौत पर कासगंज के एसपी रोहन बोतरे ने बताया के अल्ताफ ने हवालात में लगी पाइप से अपने जैकेट में लगे नाड़े की मदद से लटक कर आत्महत्या कर ली.

जब पाइप की तस्वीरें सामने आई तो उसकी हाइट महज ढाई फीट थी जबकि अल्ताफ की लंबाई पांच फीट बताई जा रही है.

अगर पुलिस की कहानी पर यकीन करें तो पांच फीट के अल्ताफ ने ढाई फीट की पाइप से लटक कर किस तरह से हत्या की होगी, इस सवाल ने कई लोगों को दुविधा में डाल रखा है.

इसके साथ ही पुलिस की कोई गलती नहीं थी फिर भी पाच पुलिसवालों को तुरंत ससपेंड किया गया और परिवार को बतौर मुआवजा पुलिस की ओर से पांच लाख रुपये की पेशकश भी की गई, ऐसा आरोप लगाया गया है. हालांकि पुलिस ने मुआवजे की पेशकश वाली बात से इंकार किया है. अब अज्ञात पुलिस वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें