advertisement
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक 11 साल की बच्ची तेंदुए के साथ भिड़ गई. अपने चार साल के भाई को बचाने के लिए उसने तेंदुए के आगे हार नहीं मानी और भाई को बचाने में कामयाब रही. 11 साल की राखी ने जैसे ही देखा कि तेंदुआ उसके छोटे भाई पर झपटने वाला है, वैसे ही वो अपने भाई का कवच बन गई.
पौड़ी जिले के देवकंडाई गांव के रहने वाली राखी और उसका छोटा भाई राघव शाम को अपने खेत से घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में तेंदुए ने अचानक उन पर हमला बोल दिया. तेंदुए ने 4 साल के राघव को उठाने की कोशिश की, लेकिन राखी ने ऐसा होने नहीं दिया. बुरी तरह लहू-लुहान होने के बाद भी राखी ने उसे पकड़े रखा. बच्चों की मां के लगातार चिल्लाने के बाद तेंदुए को भागना पड़ा और राखी अपने भाई को बचाने में कामयाब रही.
घायल 11 साल की राखी को तुरंत कोटद्वार के हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया.
राखी की इस बहादुरी पर पौड़ी के जिलाधिकारी ने कहा कि उसका नाम वीरता पुरुस्कार के लिए दिया जाएगा. पहले प्रशासन की तरफ से और बाद में राज्य सरकार की तरफ से राखी का नाम राष्ट्रीय वीरता पुरुस्कार के लिए दिया जाएगा.
इसके अलावा सतपाल महाराज ने अपनी सैलरी से घायल राखी के परिवार को एक लाख रुपये देने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि जल्द वो राखी से मिलने दिल्ली पहुंचेंगे.
बता दें कि उत्तराखंड के कई इलाकों में हर साल कई बच्चे आदमखोर तेंदुओं का शिकार होते हैं. पिछले ही हफ्ते दो आदमखोर तेंदुओं को मारा गया था. कुछ ग्रामीण इलाके ऐसे हैं जहां आज भी लोग आदमखोर तेंदुए की दहशत में जी रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)