advertisement
उत्तराखंड (Uttarakhand) के चंपावत (Champawat) में एक प्राइमरी स्कूल के जर्जर हो चुके शौचालय की छत भर-भराकर गिर गई. हादसे में तीसरी क्लास के एक छात्र की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मामला पाटी ब्लॉक के मोन कांडा राजकीय प्राथमिक विद्यालय का है. इस हादसे के बाद से स्कूल में हड़कंप मच गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
बताया जा रहा है कि खेलकूद के दौरान कुछ छात्र जर्जर शौचालय की छत पर चढ़ गए थे. इसी दौरान छत अचानक गिर पड़ी. जिसमें तीसरी क्लास के छात्र चंदन (8) की मौत हो गई. वहीं तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस घटना के बाद से स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग पर सवाल उठ रहे हैं.
इस हादसे के बाद से अभिभावकों में काफी आक्रोश है. घटना की सूचना पर बच्चों के माता-पिता आनन-फानन में स्कूल पहुंचे. अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इसके साथ ही दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
इनपुट- मधुसूदन जोशी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)