उत्तराखंड: कोरोना के चलते चार धाम यात्रा पर लगी रोक

उत्तराखंड में शाही स्नान को लेकर सरकार की काफी आलोचना हुई थी

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
आज से शुरू होगी उत्तराखंड के चार धाम की यात्रा
i
आज से शुरू होगी उत्तराखंड के चार धाम की यात्रा
(फोटो: Indian.gov)

advertisement

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यात्रा पर रोक का ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए चारधाम की यात्रा को स्थगित किया जाता है. केवल पुजारी ही वहां पूजा कर सकते हैं. पूरे देश के लोगों के लिए चारधाम यात्रा को अभी के लिए बंद किया जाता है.

बता दें कि 14 मई को यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ चार धाम यात्रा की शुरुआत होने वाली थी. पिछले साल भी कोरोना चलते उत्‍तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी थी. इसके पहली जुलाई से श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा शुरू की थी. 

बता दें कि उत्तराखंड में शाही स्नान को लेकर सरकार की काफी आलोचना हुई थी, शाही स्नान के दौरान लाखों लोगों ने हरिद्वार में स्नान किया था, जिसके बाद कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई थी, कई साधु भी कोरोना से संक्रमित हुए थे और कुछ की जान भी चली गई थी.

हरिद्वार में कुंभ शुरू हुआ था तो उत्तराखंड में 1 अप्रैल को 500 नए कोरोना मामले सामने आए थे. वहीं 2 लोगों की 24 घंटे में मौत हुई थी. लेकिन 27 अप्रैल को आखिरी शाही स्नान के दिन उत्तराखंड में कुल 5703 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं 96 लोगों की एक ही दिन में कोरोना से मौत हुई .

ये भी पढ़ें- आखिरी शाही स्नान के बाद हरिद्वार में कर्फ्यू,लेकिन देर कर दी सरकार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT