advertisement
उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर हुई कथित पथराव (Haridwar Violence) की घटना के सिलसिले में पुलिस ने सोमवार, 18 अप्रैल को 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 11 को गिरफ्तार कर लिया है. SSP योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गांव में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है. लोगों के साथ बैठक की जा रही है. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है.
SSP ने जनाकारी देते हुए आगे बताया कि हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र के डंडा जलालपुर गांव में कुछ लोगों द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डालने के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए शनिवार को पुलिस को तैनात किया गया था.
पथराव की घटना के बाद डंडा जलालपुर गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. 60 पुलिसकर्मियों को इलाके में तैनात किया है. रविवार को SSP ने बताया कि इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है लेकिन कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ है."
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 153A (धर्म, जाति आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), 195A (किसी भी व्यक्ति को झूठे सबूत देने की धमकी देना), 147 (दंगा करना) और 148 (दंगा और घातक हथियार से लैस) के तहत केस दर्ज किए हैं.
इस बीच, हिंदू रक्षा वाहिनी (HRV) के नेता ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर दो दिनों के भीतर जांच नहीं की गई और हरिद्वार के डंडा जलालपुर गांव में मुसलमानों के घर नहीं गिराए गए, तो हम क्षेत्र में एक धर्म संसद का आयोजन करेंगे. हम अब चुप नहीं रहेंगे.
देश के कई हिस्सों में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती और 10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर सांप्रदायिक झड़पों की कई घटनाएं हुईं. सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर इन घटनाओं की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराने की मांग की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)