Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उत्तराखंड में आएगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, एक्सपर्ट कमिटी के गठन को मंजूरी- CM धामी

उत्तराखंड में आएगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, एक्सपर्ट कमिटी के गठन को मंजूरी- CM धामी

Uttarakhand: Uniform Civil Code रहा है सीएम पुष्कर सिंह धामी का सबसे बड़ा चुनावी वादा

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p><strong>पुष्कर सिंह धामी</strong></p></div>
i

पुष्कर सिंह धामी

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

उत्तराखंड की राज्य कैबिनेट ने सर्वसम्मति से समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) के लिए जल्द से जल्द एक समिति (विशेषज्ञों की) के गठन को अपनी मंजूरी दे दी है ताकि उसे पूरे राज्य में लागू किया जा सके. कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि हमने राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का निर्णय ले लिया है.

विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पुष्कर सिंह धामी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाए जाने के तुरंत बाद उन्होंने राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू करने का वादा किया था. इससे पहले भी चुनावी रैलियों में वह यह कहते आये हैं.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार उन्होंने कहा कि "सबसे पहले, मैं पीएम नरेंद्र मोदी को मुझ पर विश्वास करने और 5 साल तक उत्तराखंड के सीएम के रूप में काम करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. हम राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू करने सहित सभी वादों को पूरा करेंगे."

मालूम हो कि बुधवार, 23 मार्च को पुष्कर सिंह धामी ने राज्य विधानसभा चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. हालांकि पुष्कर सिंह धामी खुद चुनाव हार गए हैं लेकिन बीजेपी हाईकमान ने उनपर अपना भरोसा एक बार फिर दिखाया है.

पुष्कर सिंह धामी के साथ कुल 8 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली है जिसमें सतपाल महाराज, प्रेमचंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉक्टर धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्या, चंदन राम दास और सौरभ बहुगुणा शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Mar 2022,06:45 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT