advertisement
UP: आर्थिक तंगी से जूझ रहे आंध्र प्रदेश निवासी एक परिवार की गुरुवार (7 दिसंबर) को सुसाइड करने से मौत हो गई. मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) स्थित के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र स्थित लॉज का है. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल से पुलिस को तेलुगु भाषा में लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के कैलाश भवन लॉज की तीसरी मंजिल का कमरा 6 दिसंबर को चेक आउट होना था लेकिन चेक आउट नहीं हुआ. गुरुवार, 7 दिसंबर को सफाई करने गई महिला ने दरवाजा खटखाया लेकिन अंदर से कोई आवाज न आने पर उसने मैनेजर को जानकारी दी. खिड़की से झांककर देखा तो कमरे में रुके चार लोग फंदे से झूल रहे थे.
इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई. कमरे के अंदर का नजारा देखकर लॉज कर्मचारियों के पांव तले जमीन खिसक गई. कमरे में नायलॉन की रस्सी के सहारे चार लोग फंदे से लटके हुए थे. पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि मृतक चारों लोग आंध्रा प्रदेश के रहने वाले हैं. मां-बाप और दो बेटों की मौत हुई है. मृतकों में कोण्डा बाबु (50), लावन्या (45), राजेश (25), जयराज (23) है. ये सभी धर्मामुड़म् स्ट्रीट मण्डापेटा जिला -ईस्ट गोदावरी आंध्र प्रदेश के निवासी हैं.
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर के अनुसार, मौके पर सुसाइड नोट मिला है, जिसमें तेलुगु में लिखा है कि पैसे की तंगी दो महीने से समस्या बनी थी, अब पैसा समाप्त हो गया है. पैसे का विवाद आंध्रा में चल रहा था. परिवार कई जगहों पर रुकते हुए तीन दिसंबर को काशी पहुंचा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)