Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पटना से लेकर सिवान तक, क्यों बिहार पुलिस के कामकाज पर उठ रहे सवाल?

पटना से लेकर सिवान तक, क्यों बिहार पुलिस के कामकाज पर उठ रहे सवाल?

वायरल वीडियो में बिहार पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर गुंडागर्दी करते हुए नजर आ रही है

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बिहार पुलिस</p></div>
i

बिहार पुलिस

(फोटो- वीडियो ग्रैब)

advertisement

पुलिस होती तो लोगों के रक्षा के लिए लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं जहां रक्षक ही भक्षक नजर आता है. बिहार पुलिस के ऐसे दो वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें से एक में पुलिस जबरदस्त तरीके से लाठी मारते हुए नजर आ रही है तो दूसरे में वाहन चेकिंग के नाम पर गुंडागर्दी करते हुए.

पहली घटना सिवान जिले की है जहां पंचायत चुनाव के दौरान एक मुखिया की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के वर्तमान मुखिया अनूप मिश्रा की पुलिस पिटाई करती नजर आ रही है.

खबर के मुताबिक मुखिया अनूप मिश्रा शुक्रवार को शेखपुरवा गांव के मतदान केंद्र पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. वहां वो फिर से मतदान कराने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे.

इस दौरान पुलिस और मुखिया के सर्मथकों में झड़प हो हुई. कुछ देर बाद अचानक पुलिस ने आ कर उन पर लाठीचार्ज कर दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया. मुखिया की पीटाई इतनी जबरदस्त तरीके से हुई कि बाद में पुलिस को उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दूसरी खबर है पटना के बेली रोड की जहां वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिली. मोटर साइकिल पर सवार दो युवक पुलिस चेकिंग देख वापस लौटने लगे क्योंकि उनमें से एक युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. इसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़ा और हेलमेट की मांग की. युवक द्वारा अस्पताल जाने का हवाला दिया जाने लगा और बात बढ़ गयी.

कथित तौर पर इसके बाद पुलिसकर्मी ने अपना आपा खो दिया और युवक पर हाथ चलाते हुए अपराधी बताने लगा और उसे कोतवाली थाने ले गयी. पुलिसकर्मी ने उनका मोबाइल तक छीनने की कोशिश की. बीच सड़क पर इस घटना को होता देख बड़ी संख्या में लोग जुट गए. पीड़ित युवक ने पुलिस के वरीय अधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है.

यह पूरी घटना वीडियो में रिकॉर्ड की गई है. कई लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वो वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों को परेशान करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Oct 2021,09:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT