advertisement
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अर्जुन सिंह की पत्नी सरोज कुमारी ने अपने बेटों अजय सिंह और अभिमन्यु सिंह पर घर से बेदखल किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस बारे में अदालत में याचिका दी है.
अजय सिंह मध्य प्रदेश के चुरहट से विधायक हैं और विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. मंगलवार को उन्होंने अपना अधिकार दिलाए जाने की मांग करते हुए भोपाल की जिला अदालत में आवेदन किया है.
सरोज कुमारी ने अदालत में एक आवेदन देकर कहा:
सरोज कुमारी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "मेरे पति स्वर्गीय अर्जुन सिंह ने जीवनभर कांग्रेस पार्टी में रहकर उसके उन उसूलों पर काम किया, जिनसे महिला और असहाय लोगों को सहयोग मिले. लेकिन मेरे बेटे अजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी के उन्हीं उसूलों को ताक में रखकर मुझे मेरे घर से बेदखल कर दिया. मुझे इस अवस्था और इस उम्र में अपना घर छोड़कर अलग-अलग जगहों पर रहना पड़ रहा है..... मुझे न्याय मिलने का भरोसा है.''
ये रही चिट्ठी की कॉपी
दिवंगत कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह का भोपाल में केरवा कोठी के नाम से आलीशान मकान है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. बताया जा रहा है कि इसी कोठी को लेकर सरोज कुमारी और उनके बेटों में विवाद है. सरोज की मांग है कि अदालत उस कोठी से अजय सिंह को अलग किए जाने का आदेश जारी करे. 84 साल की सरोज बेटों से अलग ग्रेटर नोएडा में रहती हैं
बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अर्जुन सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के अलावा केंद्र में कई अहम मंत्रालयों की बागडोर संभाली है. साल 2011 में उनका निधन हुआ था.
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में क्यों टूटा BJP-PDP गठबंधन, आगे क्या होगा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)