advertisement
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में झड़पों और आगजनी की घटनाओं के लिए ''बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों'' को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि अगर यही हालात रहे तो पार्टी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करेगी.
सिन्हा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को "तुष्टीकरण की नीतियों" का दोषी ठहराते हुए दावा किया कि इन नीतियों से ही पश्चिम बंगाल में ऐसे हालात पैदा हुए हैं. बीजेपी नेता ने कहा, “उन्होंने (ममता ने) नागरिकता संशोधन बिल (अब कानून) को लेकर राज्य में पिछले दो दिन से जारी हिंसा को रोकने के लिए कुछ नहीं किया.”
इसके अलावा उन्होंने कहा,
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लगातार दूसरे दिन 14 दिसंबर को भी पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए. इस दौरान कई बसों और एक रेलवे स्टेशन परिसर में आगजनी की गई.
पुलिस ने बताया कि मुर्शिदाबाद, उत्तरी 24 परगना जिलों और हावड़ा (ग्रामीण) से हिंसा की खबरें मिलीं.
उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा, ‘‘कानून अपने हाथ में मत लीजिए. सड़क और रेल यातायात जाम मत कीजिए. सड़कों पर आम लोगों के लिए परेशानी खड़ी मत कीजिए.’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘सरकारी संपत्तियों को नुकसान मत पहुंचाइए. जो लोग परेशानियां खड़ी करने के दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)