Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CM योगी का विवादित बयान- 'पहले केवल 'अब्बा जान' कहने वालों को ही राशन मिलता था'

CM योगी का विवादित बयान- 'पहले केवल 'अब्बा जान' कहने वालों को ही राशन मिलता था'

Yogi Adityanath ने कहा, "अगर कोई अब गरीबों से राशन छीनने की कोशिश करता है, तो वो निश्चित रूप से जेल जाएगा."

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>योगी आदित्यनाथ</p></div>
i

योगी आदित्यनाथ

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 12 सितंबर को समाजवादी पार्टी (SP) पर कटाक्ष करते हुए पार्टी पर देश में अल्पसंख्यक समुदाय का पक्ष लेने का आरोप लगाया.

कुशीनगर जिले में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए एक कार्यक्रम में, आदित्यनाथ ने विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में, तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है... 2017 से पहले सभी को राशन मिलता था? जो 'अब्बा जान' कहते थे, वही राशन पचा रहे थे."

'अब्बा जान' अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय में पिता को संबोधित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्यनाथ ने आगे कहा, "श्रीनगर के लिए राशन तब नेपाल और बांग्लादेश चला गया. लेकिन अगर कोई अब गरीबों से राशन छीनने की कोशिश करता है, तो वो निश्चित रूप से जेल जाएगा."

“पिछले साढ़े चार सालों में, भूख से कोई मौत नहीं हुई है. हवाई चप्पल पहने लोग और किसानों के बेटे हवाई यात्रा करेंगे."
योगी आदित्यनाथ

कांग्रेस को 'आतंकवाद की जननी' कहा

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ ने माफिया को शय देने और भगवान राम में आस्था का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी को भारत में "आतंकवाद की जननी" भी कहा.

“भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और माफिया इसके शासन में प्रमुख थे. मोदी सरकार ने 135 करोड़ लोगों को विकास दिया और 'सबका साथ, सबका विकास' के एजेंडे के साथ काम किया."
योगी आदित्यनाथ
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने राज्य को "बीमारी, बेरोजगारी, माफिया राज और भ्रष्टाचार" दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को "तालिबान समर्थक, भगवान राम के भक्तों पर गोली चलाने वाले जातिवादी और वंशवादी मानसिकता" को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.

रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्यनाथ ने कहा, "एक समय था जब सरकारें माफियाओं की गुलाम होती थीं, आज उनके घरों पर बुलडोजर चलते हैं."

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "देश के राजनीतिक एजेंडे को बदल दिया."

आदित्यनाथ ने कहा, "1947 में जो राजनीति शुरू हुई और जाति, धर्म, क्षेत्र और भाषा, परिवार और वंश तक सीमित थी, पीएम मोदी ने इसे गांवों, गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं और बच्चों के लिए बनाया."

उमर अब्दुल्ला ने योगी पर लगाया मुस्लिमों के प्रति नफरत का आरोप

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आदित्यनाथ पर मुसलमानों के प्रति 'सांप्रदायिकता' और 'नफरत' का आरोप लगाया. उन्होंने ट्विटर पर कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि मुसलमानों के प्रति नफरत के साथ सांप्रदायिकता के अलावा किसी भी एजेंडे के साथ बीजेपी का कोई चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. यहां एक सीएम फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, दावा कर रहे हैं कि मुसलमानों ने हिंदुओं का सभी राशन खा लिया."

91837

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT