Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लॉकडाउन का हो 100% पालन, बेवजह घूमने वालों को क्वॉरंटीन करें: योगी

लॉकडाउन का हो 100% पालन, बेवजह घूमने वालों को क्वॉरंटीन करें: योगी

प्रदेश में अगर कहीं कोई व्यक्ति बेवजह पैदल घूमता नजर आये तो उसे क्वॉरंटीन में डाला जाए.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
i
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
(फोटो : PTI)

advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर घोषित लॉकडाउन का 100 फीसद पालन कराने के आदेश देते हुए कहा है कि अगर कहीं कोई बेवजह चलता दिखे तो उसे फौरन क्वॉरंटीन में भेजा जाए. गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे लॉकडाउन को 100 फीसद लागू करवायें. प्रदेश में अगर कहीं कोई व्यक्ति बेवजह पैदल घूमता नजर आये तो उसे क्वॉरंटीन में डाला जाए.

लॉकडाउन कोरोनावायरस के खिलाफ एक जंग है: CM योगी

उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लॉकडाउन कोरोना वायरस के खिलाफ एक जंग है और इसमें किसी भी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जाएगी. अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में अब तक 6079 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और 18950 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है. अब तक 751600 गाड़ियों की जांच की गई है और लगभग 124000 वाहनों का चालान किया गया. साथ ही 12213 गाड़ियों को जब्त भी किया गया है. उन्होंने बताया कि योगी ने वाराणसी में निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत पर सामान बेचने के आरोप में करीब 10 लोगों को पकड़ने पर वहां के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सराहना करते हुए निर्देशित किया है कि हर जिले में सार्वजनिक स्तर पर वस्तुओं की रेट लिस्ट प्रदर्शित की जाए और उसका व्यापक प्रचार किया जाए.

मुख्यमंत्री ने पाया है कि कुछ जिलों में अभी पर्याप्त संख्या में सामुदायिक रसोईघर नहीं बनवाए गए हैं. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि हर जिले में जहां जहां संभव है वहां ये रसोईघर बनवाए जाएं.

मरकज से लौटे हर व्यक्ति की जांच की जाये : योगी

योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज से राज्य में आये हर व्यक्ति की जांच कराकर जरूरत पड़ने पर क्वॉरंटीन करने के भी निर्देश जारी किए हैं.सरकार ने मरकज से लौटे लोगों से आह्वान किया है कि वे स्वहित और समाज के हित में खुद सामने आकर अपने बारे में सूचना दें. योगी ने कहा कि मरकज में शिरकत करके उत्तर प्रदेश आये हर व्यक्ति की जांच करायी जाए. अगर जरूरत पड़े तो उन्हें पृथक करने की कार्रवाई की जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT