Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गोरखपुर में कंधे पर ‘सिस्टम’ ढोता दिखा शख्स, कोरोना मरीज की मौत 

गोरखपुर में कंधे पर ‘सिस्टम’ ढोता दिखा शख्स, कोरोना मरीज की मौत 

गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज ने घटना की जानकारी होने से किया इनकार

द क्विंट
राज्य
Published:
गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में स्ट्रेचर नहीं मिलने से युवक की मौत
i
गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में स्ट्रेचर नहीं मिलने से युवक की मौत
(Photo- Quint Hindi)

advertisement

कोरोना से पूरे देश को लोग बेहाल हैं, तो वहीं अस्पतालों की लापरवाही ने भी लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने बड़े भाई को कंधे पर उठाकर अस्पताल ले जा रहा है, क्योंकि उसे स्ट्रेचर नहीं मिला. इलाज से पहले ही युवक की मौत हो गई. ये वो इलाका है जो यूपी के सीएम का गृहक्षेत्र है.

संवेदनहीनता के आरोप

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित को ऐंबुलेंस और स्ट्रेचर तक नहीं मिल पाया. मरीज का भाई किसी तरह उसे कंधे पर लादकर अस्पताल ले गया, लेकिन तब तक शायद देर हो चुकी थी, मरीज ने काउंटर पर ही दम तोड़ दिया.

“कई बार एम्बुलेंस बुलाने की कोशिश की लेकिन कोई नहीं आया, सही समय से इलाज न मिल पाने से भाई की मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद भी कर्मचारी संवेदनहीन बने रहे और दो घंटे बाद शव को सौंपा गया. इसके बाद बहुत मुशिकल से दो हजार रुपये में एंबुलेंस करके शव को घर ले गए हम लोग.”
विष्णु, मृतक युवक के भाई

बीआरडी कॉलेज के प्रिंसिपल की सफाई

इस घटना और वायरल वीडियों के बारे मे जब बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की गई तो, उन्होंने इस मामले की जानकारी होने से इनकार करते हुए कहा कि, कुछ लोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रिंसिपल ने कहा कि स्ट्रेचर रोड पर नहीं, बल्कि वार्ड में होता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गोरखपुर में कोरोना से हालात खराब

गोरखपुर में कोरोना से हालत दिन पर खराब होते जा रहे हैं .सरकारी आंकडों की बात करें तो संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार हो गई है. अब तक 50571 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 42002 लोग रिकवर हो गए हैं. जबकि कोरोना से 529 की मौत हो चुकी है. फिलहाल कोरोना के कुल 8804 एक्टिव केस हैं.

बीते 24 घंटे में 12 संक्रमितों की मौत हो गई. इसमें आठ गोरखपुर के हैं, साथ ही 889 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गोरखपुर के गांवों मे भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT