advertisement
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने करोड़पति ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े एक मामले में तिहाड़ जेल के 57 वर्षीय सहायक अधीक्षक को गिरफ्तार किया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, सहायक अधीक्षक की पहचान प्रकाश चंद के रूप में हुई है. अधिकारी ने कहा कि उन्हें जेल में बंद अपराधी चंद्रशेखर को अपराध करने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
जनवरी में, ईओडब्ल्यू ने तिहाड़ जेल प्राधिकरण को एक पत्र लिखा था, जिसमें 82 जेल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी, जिन्होंने कथित तौर पर चंद्रशेखर को जेल के अंदर लक्जरी सुविधाएं मुहैया करके मदद की थी.
आईएएनएस के पास उस पत्र की एक कापी है, जिसमें ईओडब्ल्यू ने सभी 82 जेल अधिकारियों के नामों का उल्लेख किया है.
अपराध शाखा द्वारा की गई जांच के दौरान, सात जेल अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया, क्योंकि वे चंद्रशेखर द्वारा संचालित संगठित अपराध सिंडिकेट की सुविधा में शामिल पाए गए थे. ये रोहिणी जेल के बैरक नंबर 204, वार्ड नंबर 03, जेल नंबर 10 से इसका संचालन कर रहे थे.
ईओडब्ल्यू ने प्राथमिकी दर्ज की थी और मामले की जांच कर रही है.
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)