Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Supertech Twin Tower के ब्लास्ट का बटन दबा अंदर भागे दत्ता-जानें क्यों रोने लगे?

Supertech Twin Tower के ब्लास्ट का बटन दबा अंदर भागे दत्ता-जानें क्यों रोने लगे?

Noida Supertech Twin Towers में ब्लास्ट के बाद क्यों भावुक हो गए थे चेतन दत्ता.

उपेंद्र कुमार
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Supertech Twin Towers के ब्लास्ट का बटन दबा अंदर भागे दत्ता, नजारा देख रोने लगे</p></div>
i

Supertech Twin Towers के ब्लास्ट का बटन दबा अंदर भागे दत्ता, नजारा देख रोने लगे

फोटोः क्विंट

advertisement

Supertech Twin Towers को जमींदोज कर दिया गया है. टावर्स मलबे के ढेर में तब्दील हो गया है. जब निर्धारित समयानुसार 2.30 बजे इसमें ब्लास्ट किया गया तो सिर्फ धुंआ ही धुंआ दिखाई दे रहा था. ब्लास्ट के लिए बटन दबाने वाले चेतन दत्ता के दिमाग में उस समय क्या चल रहा था, उसको उन्होंने मीडिया के साथ साझा किया है.

मीडिया से बात करते हुए चेतन दत्ता ने बताया कि वे ट्विन टावर से सिर्फ 70 मीटर की दूरी पर थे. हम पांच लोग आपस में एक दूसरे से बात नहीं कर रहे थे. सिर्फ हम एक दूसरे का चेहरा देख रहे थे. बटन दबाने के बाद जैसे ही मैं देखने के लिए खड़ा हुआ तो वहां पर बिल्डिंग नहीं, सिर्फ धुआं था. इमारत गिरने के बाद हमने धूल के बैठने का इंतजार नहीं किया. जेब से मास्क निकाला और बिल्डिंग की तरफ भागे. हमारी पहली चिंता एमरेल्ड कोर्ट थी, उसे चेक किया, वो पूरी तरह सुरक्षित था.

उन्होंने बताया, आधे घंटे पहले साइरन बजा दिया गया था. बटन दबाने के 9 से 10 सेकेंड में पूरी बिल्डिंग क्रैश कर गई. जैसा हमने सोचा था, बिल्कुल वैसा ही हुआ. ATS की तरफ हल्के से पत्थर गिरने पर कंपाउंड की दीवार तीन से चार मीटर तक टूटी है.

बता दें, चेतन दत्ता ने ही वो बटन दबाया था, जिसके बाद इस टावर में विस्फोट हुआ था. जैसे ही बिल्डिंग में विस्फोट हुआ, टावर गिरा, वहां मौजूद चेतन दत्त और उनकी टीम उसका असर जानने के लिए अंदर की ओर भागी. अंदर का नजारा देख चेतन दत्त रो पड़े थे, साथ ही उनकी आंखों में भी आंसू थे. दत्ता ने बताया कि हमने जैसा सोचा था वैसा ही हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT