advertisement
Supertech Noida Towers Demolition: नोएडा में सुपरटेक टॉवर्स गिरा दिए गए हैं. महज 9 सेकंड में ही इस कार्रवाई को अंजाम दे दिया गया. बता दें प्रशासन ने इसके लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए थे. लेकिन इसके बावजूद बहुत बड़ी मात्रा में धूल का गुबार आसपास फैला नजर आ रहा है.
बता दें इस पूरी कार्रवाई में 915 रेसिडेंशियल फ्लैट्स और 21 दुकानों को ध्वस्त किया गया है.
इस बीच डिमोलिशन के कुछ घंटे पहले सुपरटेक ग्रुप ने स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि "फ्लैट्स तत्कालीन नियमों के हिसाब से ही बनाए गए थे."
बता दें 30 मंजिला इन दो इमारतों को गिराने से पहले आसपास की बिल्डिंगों को खाली करवा लिया गया था. साथ ही इलाके में ट्रैफिक भी रोक दिया गया था और 10 किलोमीटर तक नोफ्लाई जोन भी घोषित किया गया था.
ट्विन टावर को गिराने के लिए 3700 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया. टावर में 9642 जगहों पर विस्फोटक लगाए गए थे. ये विस्फोटक कॉलम में और दीवारों में भरे गए थे.
इस पूरी कार्रवाई को ठीक ढंग से अंजाम देने के लिए 560 पुलिसकर्मी, रिजर्व फोर्स के 100 कर्मी, और 4 क्विक रिस्पांस टीम को भी तैनात किया गया था.
पढ़ें ये भी: Supertech Twin Tower भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़े हुए थे टॉवर, आज होंगे जमींदोज
Supertech Twin Tower: इतने बड़े बिल्डर को घुटनों पर लाने वाले 4 बुजुर्ग कौन हैं?
Supertech Twin Tower: 30 मंजिला इमारत को गिराने का ट्रायल, दहशत में पड़ोस के लोग
Supertech Twin Tower Demolition: 9 सेकंड में ध्वस्त होंगे टावर,13 सवालों के जवाब
Supertech Twin Tower Demolition: ट्रैफिक से प्रदूषण तक- डेमोलिशन पर जरूरी बातें
Supertech Twin Tower गिराने की राह नहीं आसान, प्रोजेक्ट हेड ने बताई चुनौतियां
Supertech Twin Tower के पास रहने वाले लोग चिंतित,रविवार को सब ठीक रहने की उम्मीद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)