Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Telangana: शुक्रवार से शुरू होगा तेलंगाना विधानसभा का बजट सत्र

Telangana: शुक्रवार से शुरू होगा तेलंगाना विधानसभा का बजट सत्र

तेलंगाना बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुक्रवार को शुरू होगा.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Telangana: शुक्रवार से शुरू होगा तेलंगाना विधानसभा का बजट सत्र</p></div>
i

Telangana: शुक्रवार से शुरू होगा तेलंगाना विधानसभा का बजट सत्र

(फोटोः IANS)

advertisement

तेलंगाना विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन पहले दिन विधानसभा और परिषद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। रिपोर्ट के अनुसार, दो साल के अंतराल के बाद सुंदरराजन बजट सत्र के पहले दिन राज्य विधानमंडल को संबोधित करेंगी।

पिछले वर्ष सरकार ने राज्यपाल के पारंपरिक भाषण के बिना बजट सत्र आयोजित किया था, जिस वजह से राज्यपाल और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के बीच विवाद शुरू हो गया था। सत्तारूढ़ दल ने इस आधार पर इस कदम का बचाव किया था कि यह नया सत्र नहीं था बल्कि पिछले सत्र की निरंतरता थी।

इस बार जब सरकार ने फिर से राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र को आगे बढ़ाने की कोशिश की, तो तमिलिसाई ने राज्य सरकार द्वारा भेजे गए बजट के अनुमोदन में देरी करके इस कदम को रोक दिया। राजभवन ने सरकार को पत्र भेजकर पूछा था कि राज्यपाल के अभिभाषण की व्यवस्था की गई है या नहीं।

लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत में अनबन ने एक नया मोड़ उस समय ले लिया जब राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करके बजट को मंजूरी देने के लिए राज्यपाल को निर्देश देने की मांग की गई थी।

मुख्य न्यायाधीश उज्जल भुइयां और न्यायमूर्ति एन तुकारामजी की पीठ ने वकीलों से मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने और अदालत को इसमें नहीं घसीटने के लिए कहा था। राजभवन और सरकार दोनों के वकीलों ने बातचीत की और एक समझौते पर पहुंचे।

जबकि सरकार सत्र के पहले दिन राज्यपाल द्वारा भाषण देने के लिए सहमत हुई, बाद में बजट को मंजूरी देने के लिए सहमत हुई। उसी शाम, विधायी मामलों के मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी और विशेष मुख्य सचिव के रामकृष्ण राव ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने बजट विवरण को मंजूरी देने की सहमति दी।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT