ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊः कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स विक्रेता के साथ बदसलूकी का आरोप, सामान भी फेंका

लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र का मामला.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कश्मीरी लोगों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. आरोप है कि कुछ कश्मीरी, गोमती नदी के पुल पर ड्राइ फ्रूट्स बेच रहे थे, इसी दौरान 2 लोग गाड़ी से उतरे और उनका सामान नदी में फेंकने लगे. वहां, मौजूद एक वकील के विरोध करने के बाद उसके साथ भी अभद्रता की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस घटना की जानकारी कश्मीरी विक्रेताओं ने यूपी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची यूपी पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी को मौके पर जब्त कर लिया और टो करके उसे थाने ले गए. मामला लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

पीड़ित कश्मीरी विक्रेता ने बताया,

"हम यहां 1090 लोहिया पथ पुल पर ड्राई फ्रूट्स बेच रहे थे. तब नगर निगम वाले आए और बोले कि यहां मत लगाओ पुल पर लगाओ. तब हम लोग पुल पर जैसे ही दुकान लगा रहे थे, तभी एक वकील आए और हमसे 2-3 पैकेट्स ड्राई फ्रूट्स ले लिए. उनसे मोल-तोल ही हो रहा था, तभी एक गाड़ी से 2-3 लोग आए और यहां से दुकान हटाने के लिए कहने लगे और हमारा सामान भी उठाकर फेंकने लगे. हम उन्हें रोकते रहे लेकिन उन्होंने हमारा सामान पुल के नीचे फेंक दिया.
पीड़ित कश्मीरी विक्रेता

पीड़ित ने बताया कि "वहां मौजूद वकील साहब ने भी इसका विरोध किया तो उन्हें भी गाली देने लगे. तब जाकर हम लोगों ने पुलिस को कॉल किया. तो पुलिस तुरंत आ गई. पुलिस ने वकील साहब से पूछताछ की. उनकी आईडी तो हमारे पास नहीं है, लेकिन इसी गाड़ी से वो लोग आए थे. पुलिस इस गाड़ी को टो कर थाने ले गई है. हमारे पास 30-35 हजार का ड्राई फ्रूट्स था. हम लोग इतनी दूर से कमाने-खाने के लिए आते हैं. हमारी यही प्रार्थना है कि हम कश्मीरी लोगों के साथ ऐसा व्यवहार न हो. पिछले साल भी हमारे कुछ साथियों के साथ गलत व्यवहार हुआ था."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×