Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धुंध को देखते हुए अब 19 नवंबर को ‘बाल दिवस’ मनाएगी दिल्ली सरकार 

धुंध को देखते हुए अब 19 नवंबर को ‘बाल दिवस’ मनाएगी दिल्ली सरकार 

बाल दिवस के मौके पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को टाल दिया गया है.

द क्विंट
न्यूज
Updated:
दिल्‍ली में इस बार 19 नवंबर को मनाया जाएगा ‘बाल दिवस’
i
दिल्‍ली में इस बार 19 नवंबर को मनाया जाएगा ‘बाल दिवस’
(Photo: The Quint)

advertisement

दिल्‍ली में इस बार 19 नवंबर को 'बाल दिवस' मनाया जाएगा. शहर में पाॅल्यूशन के खतरनाक स्तर को देखते हुए स्थानीय सरकार ने 14 नवंबर, बाल दिवस के मौके पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को टाल दिया है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरूवार को ट्वीट किया, दिल्ली स्मॉग के कारण 14 नवंबर को आयोजित होने वाला दिल्ली चिल्ड्रेन फेस्टिवल भी अब 19 नवंबर को होगा. इसके तहत 100 से ज्यादा जगहों पर बच्चों के लिए मेले और कल्चरल प्रोग्राम होने हैं.

इससे पहले दिल्ली सरकार ने बुधवार को स्कूलों को रविवार तक बंद रखने का आदेश दिया था. सिसोदिया ने कहा था, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बिगड़ रही है. ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता.

इस बीच नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली-एनसीआर में 14 नवंबर तक कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्रियल एक्टिविटिज पर बैन लगा दिया है. इसके साथ ही दिल्ली के भीतर या बाहर के किसी भी ट्रक के कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग वाले सामानों को लाने-ले-जाने पर रोक लगा दी है.

एनजीटी ने संबंधित निकायों से कहा है कि जिन जगहों पर पीएम 10 की मात्रा 600 माइक्रोग्राम्स प्रति क्यूबिक मीटर से ज्यादा हो, वहां पानी का छिड़काव करें.

दिल्ली में पाॅल्यूशन लेवल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की लिमिट से 40 गुना अधिक हो गया है. डॉक्टरों और स्वास्थ्य संगठनों ने दिल्ली-एनसीआर में ‘हेल्थ इमर्जेंसी’ घोषित कर रखी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली में फिर शुरू हो सकता है ऑड-ईवन

पाॅल्यूशन को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक, ये 13 से 17 नवंबर तक चलेगा. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राजधानी में छाई धुंध पर चिंता जताई.

केजरीवाल ने कहा है कि मौजूदा हालात खतरे की घंटी हैं. इसलिए सभी को इस समस्या से लड़ने के लिए राजनीति से हटकर एक साथ आना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Nov 2017,04:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT